कांग्रेस की विधानसभा चुनाव में हार के अगले दिन सोनिया गांधी ने की अहम बैठक, शीत सत्र में केंद्र को घेरने की बनाई रणनीति
By रुस्तम राणा | Updated: December 4, 2023 19:31 IST2023-12-04T19:29:12+5:302023-12-04T19:31:01+5:30
कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, "कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक ली।

कांग्रेस की विधानसभा चुनाव में हार के अगले दिन सोनिया गांधी ने की अहम बैठक, शीत सत्र में केंद्र को घेरने की बनाई रणनीति
नई दिल्ली: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावी असफलताओं का सामना करने के एक दिन बाद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने सोमवार को नई दिल्ली में अपने 10 जनपथ आवास पर संसदीय रणनीति बैठक बुलाई। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर, पी चिदंबरम और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल बैठक में शामिल हुए।
कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, "कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक ली...हमने फैसला किया कि हम वर्तमान आर्थिक मुद्दे पर दोनों सदनों में एक छोटी अवधि की चर्चा की मांग करेंगे।" परिस्थितियाँ, मूल्य वृद्धि, बेरोज़गारी, आय असमानताएँ... हम विदेश नीति स्थिति, सीमा स्थिति पर भी चर्चा चाहते हैं..."
#WATCH | On Ethics Committee report on TMC MP Mahua Moitra, Congress General Secretary in-charge Communications, Jairam Ramesh says, "...our position is very clear, this is a political conspiracy to harass and target Mahua Moitra, we will oppose any measure that govt will bring… pic.twitter.com/TzVijhfhD2
— ANI (@ANI) December 4, 2023
5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की बड़ी मुश्किल तब आई जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा जीत के साथ हिंदी पट्टी में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इस बीच, भगवा लहर के सामने कांग्रेस के लिए कुछ राहत की बात यह रही कि पार्टी तेलंगाना में केसीआर के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को बाहर करने में कामयाब रही।