पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता प्रभुनाथ सिंह के बेटे ने किया लालू परिवार का नाक मिट्टी में रगड़वा देने का ऐलान

By एस पी सिन्हा | Published: April 20, 2024 04:45 PM2024-04-20T16:45:16+5:302024-04-20T16:45:16+5:30

रणधीर सिंह ने राजद को खुली चुनौती देते हुए लालू परिवार पर धोखा देने का आरोप भी लगाया है। रणधीर सिंह ने राजद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। साथ ही राजद को खुली चुनौती दे दी है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Son of former MP and Bahubali leader Prabhunath Singh announced to rub Lalu family's nose in the soil | पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता प्रभुनाथ सिंह के बेटे ने किया लालू परिवार का नाक मिट्टी में रगड़वा देने का ऐलान

पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता प्रभुनाथ सिंह के बेटे ने किया लालू परिवार का नाक मिट्टी में रगड़वा देने का ऐलान

Highlightsमहाराजगंज लोकसभा सीट को लेकर राजद नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह ने दिखाए बागी तेवर रणधीर सिंह ने राजद को खुली चुनौती देते हुए लालू परिवार पर धोखा देने का आरोप भी लगायाउन्होंने राजद छोड़ने का ऐलान कर दिया है, साथ ही राजद को खुली चुनौती दे दी है

पटना: महाराजगंज लोकसभा सीट को लेकर राजद नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह ने बागी तेवर अख्तियार कर लिया है। उन्होंने आज ऐलान किया कि जो नेता धोखा दिया है आने वाले समय में उस नेता की नाक मिट्टी में ना रगड़वा दिया तो हम भी प्रभुनाथ सिंह का बेटा नहीं। रणधीर सिंह ने राजद को खुली चुनौती देते हुए लालू परिवार पर धोखा देने का आरोप भी लगाया है। रणधीर सिंह ने राजद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। साथ ही राजद को खुली चुनौती दे दी है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में रणधीर सिंह अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस दौरान वह कह रहे हैं कि मुझे महाराजगंज की जनता का प्यार और आशीर्वाद शुरू से मिलता आया है। आज जो नेता हम लोगों को धोखा देकर विवश किया है कि हमें यह दिन देखना पड़ रहा है, आने वाले समय में उस नेता का नाक मिट्टी में ना रगड़वा दिया तो हम प्रभुनाथ सिंह का बेटा नहीं। उन्होंने कहा कि मेरे साथ राजद के नेताओं ने नाइंसाफी की है। अगर चुनाव हारना मेरा कसूर था तो लालू की बेटी भी चुनाव हारी थी। फिर उसे क्यों टिकट दिया गया? 

साथ ही 28 अप्रैल को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनके निर्णय पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि सारण प्रमंडल के बड़े नेताओं में शुमार प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह को राजद ने महाराजगंज से टिकट से बेदखल कर दिया है। यह सीट कांग्रेस की झोली में डाल दिया है। जिससे बौखलाए रणधीर सिंह ने कार्यकर्ताओं की बैठक की और राजद प्रमुख को खूब खरी खोटी सुनाई। महाराजगंज सीट प्रभुनाथ सिंह के प्रभाव वाली सीट मानी जाती है और इस सीट पर सांसद रहे प्रभुनाथ सिंह के जेल जाने के बाद उनके बेटे रणधीर सिंह लगातार संघर्ष कर रहे थे।

Web Title: Son of former MP and Bahubali leader Prabhunath Singh announced to rub Lalu family's nose in the soil

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे