"सैम पित्रोदा का पूर्वी भारत के लोगों को 'चीनी जैसा' कहना, नस्लवादी प्रहार है", हिमंत बिस्व सरमा समेत पूरी भाजपा हुई हमलावर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 8, 2024 01:31 PM2024-05-08T13:31:53+5:302024-05-08T13:35:47+5:30

भाजपा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के ताजा बयान पर हमला करते हुए कहा कि उनका पूर्व भारतीय लोगों के चीनियों जैसे दिखने वाला बयान सीधे तौर पर नस्लवादी टिप्पणी है। 

Sam Pitroda calling the people of Eastern India Chinese is racist – Himanta Biswa Sarma said | "सैम पित्रोदा का पूर्वी भारत के लोगों को 'चीनी जैसा' कहना, नस्लवादी प्रहार है", हिमंत बिस्व सरमा समेत पूरी भाजपा हुई हमलावर

फाइल फोटो

Highlightsसैम पित्रोदा का पूर्व भारत के लोगों के चीनियों जैसे दिखने वाला बयान नस्लवादी टिप्पणी है हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि सैम भाई मैं उत्तर पूर्व से हूं और मैं एक भारतीय की तरह दिखता हूंअसम के सीएम ने कहा कि हम अलग दिख सकते हैं लेकिन हम एक हैं, अपने देश के बारे में थोड़ा समझें

गुवाहाटी: भारतीय जनता पार्टी ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के ताजा बयान पर हमला करते हुए कहा कि उनका पूर्व भारतीय लोगों के चीनियों जैसे दिखने वाला बयान सीधे तौर पर नस्लवादी टिप्पणी है। 

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने 'द स्टेट्समैन' को दिए एक साक्षात्कार में कहा था, "दक्षिण भारत के लोग 'अफ्रीकियों जैसे दिखते हैं, पश्चिम भारत के लोग अरब जैसे दिखते हैं और पूर्वी भारत के लोग चीनियों जैसे दिखते हैं।"

पित्रोदा के इस बयान पर हमला करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सबसे पहले प्रतिक्रिया दी और सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर किये पोस्ट में कहा "सैम भाई, मैं उत्तर पूर्व से हूं और मैं एक भारतीय की तरह दिखता हूं। हम एक विविधता वाले देश हैं, हम अलग दिख सकते हैं लेकिन हम सब एक हैं। अपने देश के बारे में थोड़ा समझें!"

हिमंत सरमा के अलावा तिरुवनंतपुरम से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पित्रोदा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए उसे बेहद 'शर्मनाक' बताया है। उन्होंने कहा, "इस तरह से राहुल गांधी को उनके शिक्षक और मार्गदर्शक सैम पित्रोदा ने भारत को बांटना और देखना सिखाया है।"

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने आरोप लगाया कि पित्रोदा का बयान चर्चिल द्वारा भारतीयों के बारे में कही गई बात से अलग नहीं है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस हमेशा ओजी-ब्रेकिंग इंडिया पार्टी रही है। यह टिप्पणी चर्चिल ने हमारे बारे में जो कहा था, उससे अलग नहीं है। कोई आश्चर्य नहीं कि राहुल गांधी उनके मार्गदर्शन के बाद भी ऐसा कहें।"

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला भी पित्रोदा की आलोचना में शामिल हुए और आरोप लगाया कि ये उस व्यक्ति की नस्लवादी टिप्पणियां है, जो राहुल गांधी का गुरु है। पूनावाला ने कहा, "'यह राहुल गांधी के शब्द और सोच ही हैं क्योंकि राहुल भी इन दिनों 'फूट डालो और राज करो' की राजनीति कर रहे हैं। वो पहले जाति और भाषा के आधार पर बांटते हैं और अब वे भारतीय बनाम भारतीय कर रहे हैं।''

भाजपा नेता पूनावाला ने आगे कहा, "क्या सैम पित्रोदा की यह नस्लवादी टिप्पणी नहीं है? क्या यह अपमानजनक नहीं है? क्या यह टिप्पणी पूरे दक्षिण के लोगों पर नहीं है? राहुल गांधी की ''दुकान'' में वास्तव में ''नफरत का सामान'' है। जब तक कांग्रेस पूरी तरह स्पष्टीकरण नहीं देती और सैम पित्रोदा को बर्खास्त नहीं करती, इसे कांग्रेस का बयान माना जाना चाहिए।''

Web Title: Sam Pitroda calling the people of Eastern India Chinese is racist – Himanta Biswa Sarma said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे