Ramlala Pran Pratishtha: 'कोई भी पार्टी जाए या न जाए मैं जरूर जाऊंगा...', हरभजन सिंह ने कहा- 'अगर किसी को दिक्कत है तो...'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 20, 2024 10:59 AM2024-01-20T10:59:15+5:302024-01-20T11:01:11+5:30

कांग्रेस द्वारा राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह (Ram Mandir Pran Pratishtha) के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे दौर में ये मंदिर बन रहा है इसलिए हम सभी को जाकर आशीर्वाद लेना चाहिए।

Ramlala Pran Pratishtha Harbhajan Singh said I will definitely go Ayodhya Ram Mandir | Ramlala Pran Pratishtha: 'कोई भी पार्टी जाए या न जाए मैं जरूर जाऊंगा...', हरभजन सिंह ने कहा- 'अगर किसी को दिक्कत है तो...'

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह

HighlightsRamlala Pran Pratishtha: हरभजन सिंह ने कहा- मैं जरूर जाऊंगाAyodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के लिए भव्य तैयारियां चल रही हैंRam Mandir: हरभजन सिंह ने कहा- यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे दौर में ये मंदिर बन रहा है

Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony: अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के लिए भव्य तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए मंदिर ट्रस्ट की तरफ से तमाम राजनीतिक दलों और देश भर की जानी-मानी हस्तियों को आमंत्रण भी दिया गया है। कांग्रेस समेत कुछ दलों ने इसे बीजेपी का कार्यक्रम बताते हुए न जाने की बात कही है। लेकिन इन सबके बीच विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का हिस्सा आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद होते हुए भी पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने समारोह में जाने का फैसला किया है।

कांग्रेस द्वारा राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने कहा, "यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे दौर में ये मंदिर बन रहा है इसलिए हम सभी को जाकर आशीर्वाद लेना चाहिए। कोई भी पार्टी जाए या न जाए मैं जरूर जाऊंगा....अगर किसी को मेरे राम मंदिर जाने से दिक्कत है, तो उन्हें जो करना है वो करे, क्योंकि मैं तो जरूर जाऊंगा।" 

प्राण प्रतिष्ठा और संबंधित आयोजनों का विवरण

आयोजन तिथि और स्थल:  भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा योग का शुभ मुहूर्त, पौष शुक्ल कूर्म द्वादशी, विक्रम संवत 2080, यानी सोमवार, 22 जनवरी, 2024 को है। भारतीय आध्यात्मिकता, धर्म, संप्रदाय, पूजा पद्धति, परंपरा के सभी विद्यालयों के आचार्य, 150 से अधिक परंपराओं के संत, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत, नागा सहित 50 से अधिक आदिवासी, गिरिवासी, तातवासी, द्वीपवासी आदिवासी परंपराओं के प्रमुख व्यक्तियों की कार्यक्रम में उपस्थिति रहेगी, जो श्री राम मंदिर परिसर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दर्शन हेतु पधारेंगे।

प्राण प्रतिष्ठा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में होगी। 

प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकार की तमाम एजेंसियां भी मुस्तैद हैं। सुरक्षा के भी अचूक उपाय किए गए हैं। 22 जनवरी को होने वाले मेगा कार्यक्रम से पहले किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अयोध्या में पुलिस ने शहर भर में वाहन जांच और निगरानी बढ़ा दी है।

Web Title: Ramlala Pran Pratishtha Harbhajan Singh said I will definitely go Ayodhya Ram Mandir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे