Rajya Sabha Election 2024 Live Updates: कर्नाटक में राज्यसभा की चार सीटों पर मतदान जारी, 5 प्रत्याशी मैदान में, आखिर क्या है समीकरण और विधानसभा की स्थिति जानिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 27, 2024 11:31 AM2024-02-27T11:31:12+5:302024-02-27T11:34:32+5:30

Rajya Sabha Election 2024 Live Updates: पांच उम्मीदवार - अजय माकन, सैयद नसीर हुसैन और जी.सी. चंद्रशेखर (सभी कांग्रेस), नारायण बंदगे (भाजपा) और कुपेंद्र रेड्डी (जनता दल सेक्युलर) मैदान में हैं।

Rajya Sabha Election 2024 Live Updates congress bjp jds Voting 4 Rajya Sabha seats in Karnataka 5 candidates what is equation and know the status of assembly | Rajya Sabha Election 2024 Live Updates: कर्नाटक में राज्यसभा की चार सीटों पर मतदान जारी, 5 प्रत्याशी मैदान में, आखिर क्या है समीकरण और विधानसभा की स्थिति जानिए

Rajya Sabha Election 2024 Live Updates: कर्नाटक में राज्यसभा की चार सीटों पर मतदान जारी, 5 प्रत्याशी मैदान में, आखिर क्या है समीकरण और विधानसभा की स्थिति जानिए

Highlightsविधायकों को नामित मतदान एजेंट को अपनी वोटिंग प्राथमिकता दिखानी होगी।मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ जो शाम चार बजे तक चलेगा।मतगणना शाम पांच बजे से शुरू हो जाएगी।

Rajya Sabha Election 2024 Live Updates: कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीट के लिए मंगलवार को मतदान किया जा रहा है। कर्नाटक में कांग्रेस के 134 विधायक जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 66 और जनता दल-सेक्युलर (जद -एस) के 19 विधायक हैं, जबकि चार अन्य विधायक हैं। कांग्रेस ने चार अन्य विधायकों में से दो निर्दलीय और सर्वोदय कर्नाटक पक्ष के दर्शन पुत्तनैया का समर्थन होने का दावा किया है तथा वह तीन सीट जीतने को लेकर आश्वस्त है। दिलचस्प बात यह है कि इन चार विधायकों में से जी. जनार्दन रेड्डी (कल्याण राज्य प्रगति पक्ष) ने सोमवार को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से मुलाकात की थी। विधायक अपने मताधिकार का प्रयोग खुली मतपत्र प्रणाली के जरिए करेंगे। मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ जो शाम चार बजे तक चलेगा। मतगणना शाम पांच बजे से शुरू हो जाएगी।

इन विधायकों को नामित मतदान एजेंट को अपनी वोटिंग प्राथमिकता दिखानी होगी। कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस ने सोमवार को अपने सभी विधायकों को एक होटल में स्थानांतरित कर दिया था। इस चुनाव के लिए पांच उम्मीदवार - अजय माकन, सैयद नसीर हुसैन और जी.सी. चंद्रशेखर (सभी कांग्रेस), नारायण बंदगे (भाजपा) और कुपेंद्र रेड्डी (जनता दल सेक्युलर) मैदान में हैं।

‘क्रॉस वोटिंग’ (विधायकों के पाला बदलने) की आशंकाओं के बीच सभी पार्टियों ने मंगलवार को हो रहे मतदान के लिए अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है। कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव का माहौल तब दिलचस्प हो गया जब भाजपा-जद(एस) गठबंधन ने अपने दूसरे उम्मीदवार (कुपेंद्र रेड्डी) को मैदान में उतारा, हालांकि गठबंधन चार में से केवल एक सीट जीतने की ताकत रखता है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, प्रत्येक उम्मीदवार को जीत के लिए 45 वोट हासिल करने होंगे।

English summary :
Rajya Sabha Election 2024 Live Updates congress bjp jds Voting 4 Rajya Sabha seats in Karnataka 5 candidates what is equation and know the status of assembly


Web Title: Rajya Sabha Election 2024 Live Updates congress bjp jds Voting 4 Rajya Sabha seats in Karnataka 5 candidates what is equation and know the status of assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे