Rajasthan Election Result 2023: अपनी हार पर हैरान हुए अशोक गहलोत, कही दिल की बात
By अंजली चौहान | Updated: December 3, 2023 17:48 IST2023-12-03T17:21:23+5:302023-12-03T17:48:56+5:30
अशोक गहलोत ने हार के बाद भाजपा को बधाई दी साथ ही अपनी हार स्वीकार की।

फाइल फोटो
Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में वोटों की गिनती के साथ ही बीजेपी ने सत्ता पर कब्जा कर लिया है। अशोक गहलोत की नेतृत्व वाली कांग्रेस राजस्थान में हार गई है वहीं, पार्टी को करारी शिकश्त झेलनी पड़ी। हार का सामना करते हुए अशोक गहलोत ने पूरे परिणाम आने से पहले ही इस्तीफा देने का फैसला कर दिया है।
आज शाम अशोक गहलोत राज्यपाल को मुख्यमंत्री पद छोड़ने का इस्तीफा पेश करेंगे। इस्तीफे से पहले अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए अपने दिल की बात कही और कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि मैं लोगों का जनादेश स्वीकार करूंगा और मैं भावी सरकार को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे राज्य के लोगों के कल्याण के लिए काम करेंगे...परिणाम चौंकाने वाले हैं।..."
#WATCH | Delhi: On BJP's lead in Rajasthan, CM Ashok Gehlot says "I have always said that I will accept the mandate of the people and I extend my best wishes to the future government. I hope they work for the welfare of the people of the state...The results are shocking..." pic.twitter.com/r7uxhOUk2P
— ANI (@ANI) December 3, 2023
वहीं, इससे पहले गहलोत ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया जो बेहद भावुक रहा।
गहलोत ने कहा कि राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।
राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 3, 2023
मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं। मेरी उनको सलाह है…
उन्होंने कहा कि मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं। मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार में आने के बाद काम ही ना करें। ओपीएस, चिरंजीवी सहित तमाम योजनाएं एवं जो विकास की रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को हमने दी है वो इसे आगे बढ़ाएं।
उन्होंने कहा, "मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस चुनाव में पूरी मेहनत की एवं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास किया।"