Rahul Gandhi In Bhagalpur: 'संविधान खत्म हो जाएगा तो गरीबों से सबकुछ छिन जाएगा', भागलपुर की चुनावी सभा से बोले राहुल गांधी

By धीरज मिश्रा | Published: April 20, 2024 01:17 PM2024-04-20T13:17:02+5:302024-04-20T14:05:23+5:30

Rahul Gandhi In Bhagalpur: कांग्रेस नेता लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को बिहार दौरे पर थे। राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में भागलपुर की चुनावी सभा को संबोधित किया।

Rahul Gandhi In Bhagalpur Congress BJP rjd jdu nitish kumar public rally 150 seats | Rahul Gandhi In Bhagalpur: 'संविधान खत्म हो जाएगा तो गरीबों से सबकुछ छिन जाएगा', भागलपुर की चुनावी सभा से बोले राहुल गांधी

Photo credit twitter

Highlightsभागलपुर में राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी 150 सीट से ज्यादा नहीं जीतने वालीराहुल ने कहा हमारी सरकार आने के बाद अग्निवीर योजना खत्म कर देंगेराहुल ने कहा अगर संविधान खत्म हो जाएगा तो गरीबों से सबकुछ छिन जाएगा

Rahul Gandhi In Bhagalpur: कांग्रेस नेता लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को बिहार दौरे पर थे। राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में भागलपुर की चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग कह रहे हैं कि अब की बार 400 पार। मैं आप लोगों को सच बता देना चाहता हूं कि बीजेपी वाले इस लोकसभा चुनाव में 150 सीट से ज्यादा नहीं जीतने वाले हैं। बीजेपी 150 सीट पर सिमट जाएगी।

उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान में 22 ऐसे लोग हैं, जिनके पास उतना ही धन है, जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है। हिंदुस्तान में 70 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिनकी आमदनी 100 रुपए से भी कम है। नरेंद्र मोदी आपका ध्यान भटका कर देश का सारा धन अंबानी-अडानी को दे रहे हैं। नरेंद्र मोदी जी ने एयरपोर्ट-पोर्ट, बिजली-खदान, सोलर-विंड पॉवर, डिफेंस सेक्टर, सबकुछ अडानी को सौंप दिया है।

राहुल ने कहा आज देश में लोकतंत्र व संविधान को बचाने का चुनाव है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन है, जो हिंदुस्तान में  संविधान और लोकतंत्र बचाने में लगा है। दूसरी तरफ आरएसएस-बीजेपी है जो संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं। आज तक हिंदुस्तान के गरीब लोगों को जो मिला है, वह संविधान से मिला है। अगर संविधान खत्म हो जाएगा तो गरीबों से सबकुछ छिन जाएगा।

राहुल ने कहा खत्म करेंगे यह योजना

राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 जीतते ही हम सबसे पहले अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे। क्योंकि, हिन्दुस्तान को दो तरह के शहीद नहीं चाहिए। शहीद का दर्ज़ा सबको मिले, पेंशन सबको मिले, कैंटीन सबको मिले। उन्होंने कहा कि सरकार आने के बाद जीएसटी को हम बदलेंगे। एक टैक्स होगा, कम से कम टैक्स होगा। आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स का वेतन हम दोगुणा करेंगे।

Web Title: Rahul Gandhi In Bhagalpur Congress BJP rjd jdu nitish kumar public rally 150 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे