पंजाब: प्रियंका गांधी के रोड शो में सिखों का विरोध प्रदर्शन, सैम पित्रोदा के 'हुआ तो हुआ' बयान पर घेरा

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 14, 2019 08:33 PM2019-05-14T20:33:52+5:302019-05-14T20:38:37+5:30

बीते दिनों कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने समाचार एजेंसी एएनआई के रिपोर्टर से बात करते हुए 1984 के दंगों के लेकर कथित तौर पर विवादित बयान दे दिया था। रिपोर्टर ने जब उनसे प्रतिक्रिया लेनी चाही तो कांग्रेस नेता ने कहा है कि 84 हुआ तो हुआ लेकिन मोदी सरकार ने क्या किया है?

Punjab: Posters against Sam Pitroda remarks on 1984 riots,"Hua toh Hua" in Priyanka Gandhi Road Show | पंजाब: प्रियंका गांधी के रोड शो में सिखों का विरोध प्रदर्शन, सैम पित्रोदा के 'हुआ तो हुआ' बयान पर घेरा

प्रियंका गांधी के रोड शो में सिखों ने सैम पित्रोदा के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया। (फोटो - एएनआई)

Highlightsपंजाब के पठानकोट में प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान सिखों ने सैम पित्रोदा के बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। 19 मई को पंजाब की 13 सीटों पर मतदान होना है। वहीं, 8 राज्यों की कुल 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब के पठानकोट में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रोड शो निकाला लेकिन उन्हें इस दौरान सिख समुदाय के कुछ लोगों का विरोध झेलना पड़ गया। ये लोग कांग्रेस के इंडियन ओवरसीज चीफ सैम पित्रोदा के हाल में आए 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर बयान पर विरोध कर रहे थे। प्रदर्शकारी राजीव गांधी की तस्वीर वाले पोस्टर लिए थे जिनमें लिखा था, ''बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है, इसे याद कर अब भी रूह कांपती है।'' इसी के साथ हैश टैग में लिखा था- ''हुआ तो हुआ।''

दरअसल, बीते दिनों कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने समाचार एजेंसी एएनआई के रिपोर्टर से बात करते हुए 1984 के दंगों को लेकर कथित तौर पर विवादित बयान दे दिया था। रिपोर्टर ने जब उनसे प्रतिक्रिया लेनी चाही तो कांग्रेस नेता ने कहा था कि 84 हुआ तो हुआ लेकिन मोदी सरकार ने क्या किया है? मोदी सरकार ने नौकरी देने का वादा किया था, कितने लोगों को नौकरियां मिली? बयान में 'हुआ तो हुआ' वाली बात पर वह भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ गए और फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पित्रोदा के बयान के गलत करार दिया। बाद में पित्रोदा ने भी सफाई दी कि उनकी हिंदी कमजोर है। उन्होंने कहा कि वह यह कहना चाहते थे कि जो हुआ वह बहुत बुरा हुआ। 


बता दें कि 19 मई को 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा। जिनमें पंजाब की 13 सीटें शामिल हैं। पंजाब की गुरदासपुर, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरुर, पटियाला और खडूर साहिब सीट पर मतदान होना है। 2014 के आम चुनाव में इसमें से आम आदमी पार्टी ने 4, अकाली दल ने 4, कांग्रेस ने 3 और बीजेपी ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

Web Title: Punjab: Posters against Sam Pitroda remarks on 1984 riots,"Hua toh Hua" in Priyanka Gandhi Road Show



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Punjab Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/punjab.