PSEB 10th Result 2024: लुधियाना की अदिति और एलिशा ने किया टॉप, इस तारीख को देख पाएंगे छात्र अपने नतीजे

By आकाश चौरसिया | Published: April 18, 2024 03:51 PM2024-04-18T15:51:21+5:302024-04-18T16:09:01+5:30

PSEB 10th Result 2024 declared: पंजाब में कक्षा 10वीं की परीक्षा इस साल 13 फरवरी से शुरू हुई और आखिर एग्जाम 5 मार्च, 2024 को हुआ। यह एग्जाम प्रदेश के सभी केंद्रों पर करवाएं गए थे।

PSEB 10th Result 2024 declared Aditi and Elisha top exam from Ludhiana | PSEB 10th Result 2024: लुधियाना की अदिति और एलिशा ने किया टॉप, इस तारीख को देख पाएंगे छात्र अपने नतीजे

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsPSEB 10th Result 2024 declared: लुधियाना की लड़कियों का छाया जलवा PSEB 10th Result 2024 declared: इस तारीख को देख सकेंगे बच्चे अपना रिजल्ट PSEB 10th Result 2024 declared: प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोर्ड ने 10वीं के नतीजे घोषित किए

PSEB 10th Result 2024 declared: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 के रिजल्ट आज जारी कर दिए हैं। सभी छात्र 19 अप्रैल, 2024 से अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in. पर चेक कर सकते हैं। पीएसईबी की ओर से रिलीज किए गए रिजल्ट में करीब 97.24 फीसदी छात्रों ने बाजी मारी है। 

PSEB 10th Result 2024 declared: पंजाब में कक्षा 10वीं की परीक्षा इस साल 13 फरवरी से शुरू हुई और आखिर एग्जाम 5 मार्च, 2024 को हुआ। यह एग्जाम प्रदेश के सभी केंद्रों पर करवाएं गए थे। पीएसईबी ने 10 वीं कक्षा के पेपर एक ही शिफ्ट में सुबह 11 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक करवा दिए थे। परिषद की मानें तो प्रदेश के करीब 3 लाख बच्चों ने हिस्सा लिया। 

PSEB 10th Result 2024 declared: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित किए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तीर्ण प्रतिशत, लिंग-वार उत्तीर्ण प्रतिशत, टॉपर्स के नाम और अन्य विवरण भी घोषित किए गए हैं।

PSEB 10th Result 2024 declared: लुधियाना की एलीशा शर्मा 650 में से 645 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं और वो तेजा सिंह सुतंतर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं। लुधियाना की अदिति ने 650 में से 650 अंक हासिल किए और परीक्षा में टॉप किया। वह लुधियाना के तेजा सिंह सुतंतर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं। 

PSEB 10th Result 2024 declared: कक्षा 10वीं के एग्जाम में ग्रामीण क्षेत्रों से 183512 कुल छात्र शामिल हुए और करीब 179078 छात्रों ने परीक्षा पास की और इस कारण पास होने का फीसद 97.58 रहा है। इनके अलावा शहरों से 97586 छात्र शामिल हुए, जबकि विद्यार्थियों की संख्या 94270 और उत्तीर्ण होने की संख्या 96.60 प्रतिशत रहा। 

Web Title: PSEB 10th Result 2024 declared Aditi and Elisha top exam from Ludhiana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे