Video: वोट डालने जा रहे थे पीएम मोदी, तभी दिख गई 'देखने में असमर्थ बच्ची', पास जाकर मिलाया हाथ, देखिए

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 7, 2024 05:44 PM2024-05-07T17:44:25+5:302024-05-07T17:46:02+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मंगलवार को गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान मतदान के लिए जाते समय उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी थे।

PM Narendra Modi saw a visually challenged girl went to her and talked Gujarat | Video: वोट डालने जा रहे थे पीएम मोदी, तभी दिख गई 'देखने में असमर्थ बच्ची', पास जाकर मिलाया हाथ, देखिए

(स्क्रीनशॉट)

Highlightsतीसरे चरण में गुजरात की 25 सीट पर मतदान हो रहा हैप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी किया मतदानपीएम मोदी ने कुछ ऐसा किया जिसने सबका दिल छू लिया

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की सभी 25 सीट पर मतदान हो रहा है। लोग भारी संख्या में अपने घरों से निकल कर वोट कर रहे हैं।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मंगलवार को गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान मतदान के लिए जाते समय उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी थे।

वोटिंग के लिए जाते समय पीएम मोदी ने कुछ ऐसा किया जिसने सबका दिल छू लिया। पीएम मोदी और अमित शाह पैदल जा रहे थे। इस दौरान भारी संख्या में लोग सड़क के दोनों किनारों पर खड़े थे। लोग प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहे थे और पीएम भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देखा कि एक लड़की जो देख नहीं सकतीं, वो भी सड़क किनारे खड़ी हैं। ये देखते ही पीएम मोदी तुरंत उनके पास गए और हाथ मिलाया। हालांकि इस दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगी एसपीजी के लोग थोड़े परेशान हुए लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें शांत रहने को कहा।

बता दें कि गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से 25 और राज्य की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। राज्य में 50,788 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है और यह शाम छह बजे समाप्त होगा। प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में अनियमितता के कारण कांग्रेस के नीलेश कुंभानी का नामांकन खारिज होने और अन्य उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद सूरत लोकसभा सीट पर मुकेश दलाल के निर्विरोध जीतने के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहले ही इस सीट पर जीत हासिल कर ली है। चुनाव अधिकारियों के अनुसार कुल 4.97 करोड़ मतदाता राज्य में एक चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव में 50,788 मतदान केंद्रों पर मतदान करने के पात्र हैं।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उद्योगपति गौतम अडानी और आध्यात्मिक गुरू मोरारी बापू समेत प्रमुख हस्तियों ने भी मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात में वोट डाला और लोगों से बड़ी संख्या मे अपने मताधिकार के इस्तेमाल का आग्रह किया।

Web Title: PM Narendra Modi saw a visually challenged girl went to her and talked Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे