'पीएम ने परिवारवाद की बात की, तो जय शाह कौन हैं', मोदी के बयान पर KCR की पार्टी का पलटवार

By मनाली रस्तोगी | Published: May 26, 2022 05:58 PM2022-05-26T17:58:41+5:302022-05-26T18:00:32+5:30

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने पीएम मोदी के 'परिवारवाद' वाले बयान पर जमकर निशाना साधा। वहीं, वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा देने के आरोपों पर केसीआर के पार्टी प्रवक्ता कृष्ण मन्ने ने कहा कि पीएम ने केवल परिवारवाद के बारे में बात की। अगर ऐसा है तो भारत के क्रिकेट का नेतृत्व करने के लिए जय शाह (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे) कौन हैं?

PM Modi Dynasty Swipe At Chief Minister KCR Triggers Sharp Response | 'पीएम ने परिवारवाद की बात की, तो जय शाह कौन हैं', मोदी के बयान पर KCR की पार्टी का पलटवार

'पीएम ने परिवारवाद की बात की, तो जय शाह कौन हैं', मोदी के बयान पर KCR की पार्टी का पलटवार

Highlightsपीएम मोदी के 'परिवारवाद' वाले बयान पर सीएम केसीआर ने जमकर निशाना साधा। केसीआर ने पीएम के हमले को 'भाषणबाजी' के रूप में खारिज कर दिया और भारत की अर्थव्यवस्था की स्थिति की ओर इशारा किया।

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में 'परिवारवाद' को लेकर राज्य के सीएम केसीआर को भी आड़े हाथों लिया। पीएम मोदी ने कहा, तेलंगाना के लिए संघर्ष सिर्फ एक परिवार के लिए हर संभव रणनीति का उपयोग करने के लिए शासन करने के लिए नहीं था। उन्होंने कहा कि वंशवादी पार्टियों के कारण देश के युवाओं को राजनीति में मौका नहीं मिल रहा है। 

अब पीएम मोदी के 'परिवारवाद' वाले बयान पर सीएम केसीआर ने जमकर निशाना साधा। एनडीटीवी के अनुसार, वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा देने के आरोपों पर केसीआर के पार्टी प्रवक्ता कृष्ण मन्ने ने कहा, "पीएम ने केवल परिवारवाद के बारे में बात की। अगर ऐसा है तो भारत के क्रिकेट का नेतृत्व करने के लिए जय शाह (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे) कौन हैं? परिवारवाद में विश्वास नहीं रखने पर उन्हें राजनाथ सिंह और उनके बेटे को भी निष्कासित कर देना चाहिए। तेलंगाना के बारे में बताएं?" 

जय शाह भारत के शीर्ष क्रिकेट शासी निकाय बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) के सचिव हैं और गृह मंत्री अमित शाह के बेटे भी हैं। केसीआर ने भी पीएम की टिप्पणी का तीखा जवाब दिया। बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पीएम के हमले को 'भाषणबाजी' के रूप में खारिज कर दिया और भारत की अर्थव्यवस्था की स्थिति की ओर इशारा किया। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए केसीआर ने कहा कि हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं, लेकिन आए दिन भाषण हो रहे हैं। जीडीपी गिर रही है, और महंगाई बढ़ रही है देश बदलना चाहिए और देश बदलेगा। 

Web Title: PM Modi Dynasty Swipe At Chief Minister KCR Triggers Sharp Response

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे