Lok Sabha Elections 2024: उमर अब्दुल्ला ने बारामूला लोकसभा सीट से भरा पर्चा, कहा- 10 साल बाद आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

By मनाली रस्तोगी | Published: May 2, 2024 12:18 PM2024-05-02T12:18:40+5:302024-05-02T12:20:14+5:30

अपना नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि 10 साल बाद आज उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

Omar Abdullah files his nomination from Baramulla Lok Sabha seat | Lok Sabha Elections 2024: उमर अब्दुल्ला ने बारामूला लोकसभा सीट से भरा पर्चा, कहा- 10 साल बाद आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

Lok Sabha Elections 2024: उमर अब्दुल्ला ने बारामूला लोकसभा सीट से भरा पर्चा, कहा- 10 साल बाद आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

Highlightsउमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को बारामूला लोकसभा सीट अपना नामांकन दाखिल किया।अब्दुल्लाह ने कहा कि यहां पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था।उमर अब्दुल्लाह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर भी तीखा हमला बोलते हुए नजर आए।

श्रीनगर/जम्मू: नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को बारामूला लोकसभा सीट अपना नामांकन दाखिल किया। अपना नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि 10 साल बाद आज उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। अब्दुल्लाह ने कहा कि यहां पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था। 

उन्होंने कहा, "10 साल से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं और इस आगामी चुनाव का महत्व यह है कि 5 अगस्त 2019 के बाद यह पहला बड़ा चुनाव है। ये लोकसभा चुनाव इंडी गठबंधन और नेशनल कॉन्फ्रेंस साथ मिलकर लड़ रही है। हमें उम्मीद है कि हम जम्मू-कश्मीर की 5 सीटों पर सफलता हासिल करेंगे और लद्दाख की सीट पर भी हमें कामयाबी हासिल होगी।"

इस दौरान उमर अब्दुल्लाह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर भी तीखा हमला बोलते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों को चुनाव आयोग की ओर से मजहब का इस्तेमाल करने पर छूट मिली हुई है। चुनाव आयोग बाकी पार्टियों को तो कहता है कि मजहब का इस्तेमाल करना मॉरल कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ है, लेकिन आयोग की तरफ से बीजेपी को खुली छूट मिली हुई है।

Web Title: Omar Abdullah files his nomination from Baramulla Lok Sabha seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे