Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने कहा, 'बिहार में एनडीए खत्म, सुन भाई सुन देश की धुन'

By धीरज मिश्रा | Published: May 6, 2024 03:08 PM2024-05-06T15:08:46+5:302024-05-06T15:11:49+5:30

Tejashwi Yadav: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने अंदाज में एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

Narendra Modi Tejashwi Yadav Lok Sabha Election Bihar 2024 RJD NDA jdu bjp | Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने कहा, 'बिहार में एनडीए खत्म, सुन भाई सुन देश की धुन'

Photo credit twitter

Highlightsतेजस्वी यादव ने कहा, बिहार में एनडीए खत्म 4 जून को इंडिया गठबंधन आ रहा है 2019 के लोकसभा चुनावों में एनडीए को बिहार में 40 में से 39 सीट मिली थी

Tejashwi Yadav:लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने अंदाज में एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने तो पहले ही आप लोगों को बताया था कि बिहार में एनडीए खत्म है। वहीं, आगे तेजस्वी ने कहा सुन भाई सुन देश की धुन, 4 जून को इंडिया गठबंधन आ रहा है।

तेजस्वी ने दावा किया है कि देश में इंडिया गठबंधन की लहर चल रही है, बिहार में भी लहर चल रही है और बिहार की 40 सीटें इंडिया गठबंधन जीतेगी। मालूम हो कि 2019 के लोकसभा चुनावों में एनडीए ने बिहार की 40 में से 39 सीट जीतने में कामयाब रही थी।  

17 महीने का कामकाज बता रहे हैं तेजस्वी

तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के दौरान कहते हुए दिख रहे हैं कि उनकी 17 साल की सरकार में उतनी नौकरियां मिली जितनी हमने 17 महीनों में दी। तेजस्वी ने कहा कि क्या मुख्यमंत्री और बीजेपी के लोग यह नहीं कहते थे कि नौकरी के लिए बजट में पैसा कहां से आएगा। 10 लाख नौकरियां देना असंभव है। लेकिन 17 महीनों में हमने कर दिखाया।

उन्होंने कहा कि बचपन से सुनते आए है कि समाज के बड़े-बुजुर्ग ज्ञान-ध्यान और काम की बातें करते है लेकिन यहां तो प्रधानमंत्री चुनाव में एक भी काम की बात नहीं कर रहे हैं। हम नव पीढ़ी के लोग केवल नौकरी, रोजगार, शिक्षा-चिकित्सा और विकास की सकारात्मक बातें ही कर रहे है वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री विभाजनकारी, वैर एवं नफरत को बढ़ावा देने वाली नकारात्मक बातें ही कर रहे हैं। 

तेजस्वी ने कहा कि बिहार ने 2014 में एनडीए को 40 में से 33 सीटें दी, 2019 में 40 में से 39 सीटें दी। 10 साल से डबल इंजन की सरकार है। लेकिन मोदी के आने से क्या आपको नौकरी मिली। मोदी ने 10 वर्षों में आपके गाँव को क्या दिया। 10 वर्षों में जितना निवेश और विकास गुजरात का हुआ उतना बिहार में क्यों नहीं हुआ।

Web Title: Narendra Modi Tejashwi Yadav Lok Sabha Election Bihar 2024 RJD NDA jdu bjp