Narendra Modi In Solapur: 'मोदी को नई-नई गाली देना', उनका नया एजेंडा, कांग्रेस पर बोले पीएम मोदी

By धीरज मिश्रा | Published: April 29, 2024 03:51 PM2024-04-29T15:51:24+5:302024-04-29T15:53:40+5:30

Narendra Modi In Solapur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र में थे। पीएम मोदी ने सोलापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया।

Narendra Modi Solapur Maharashtra Lok Sabha Election 2024 live updates | Narendra Modi In Solapur: 'मोदी को नई-नई गाली देना', उनका नया एजेंडा, कांग्रेस पर बोले पीएम मोदी

Photo credit twitter

Highlightsपीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के 60 वर्षों के राज में एससी-एसटी-ओबीसी परिवारों का हाल ही सबसे खराब रहापीएम ने कहा, उनके पास विजन नहीं, हमारे पास विजन है और हम इस विजन के लिए ये जीवन खपा देंगेपीएम ने कहा, अगर खुद बाबा साहब चाहे तो भी वह संविधान और आरक्षण खत्म नहीं कर सकते

Narendra Modi In Solapur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र में थे। पीएम मोदी ने सोलापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के 60 वर्षों के राज में एससी-एसटी-ओबीसी परिवारों का हाल ही सबसे खराब रहा। वो मुसीबत में रहें, तकलीफ में रहें। मोदी ने उन्हें अपनी प्राथमिकता बनाई।10 वर्षों में हमने गरीब कल्याण की जितनी भी योजनाएं बनाई, वो सबके लिए हैं। पीएम ने कहा इस पूरे चुनाव में, ये इंडी अघाड़ी के जितने लोग हैं, उनका सिर्फ एक ही एजेंडा है- मोदी को नई-नई गाली देना।

उनके पास विजन नहीं है। हमारे पास विजन है और हम इस विजन के लिए ये जीवन खपा देंगे। मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले बहुत बौखला गए हैं इसलिए वे लगातार झूठ फैला रहे हैं कि हम संविधान बदल देंगे और आक्षरण खत्म कर देंगे। मैं पहले कह चुका हूं कि अगर खुद बाबा साहब चाहे तो भी वह संविधान और आरक्षण खत्म नहीं कर सकते।

महायुद्ध चल रहा है

पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन में नेता के नाम पर महायुद्ध चल रहा है। क्या आप इतना बड़ा देश किसी ऐसे व्यक्ति को सौंप सकते हैं जिसका नाम तय न हो, जिसका चेहरा न मालूम हो। क्या इतना बड़ा देश आप उन्हें दे सकते हैं। ये नकली शिव सेना वाले कह रहे हैं कि उनकी पार्टी में प्रधानमंत्री पद के लिए कई लोग हैं और उनके एक नेता ने कहा कि हम एक साल 4 पीएम बनाए तो क्या जाता है। मोदी ने कहा कि इस चुनाव में आप अगले 5 वर्ष के लिए विकास की गारंटी को चुनेंगे।

दूसरी ओर वो लोग है जिन्होंने 2014 से पहले देश को आतंकवाद, भ्रष्टाचार और कुशासन के गश्त में धकेल दिया था। अपने कलंकित इतिहास के बाद भी कांग्रेस फिर से देश की सत्ता हथियाने का सपना देख रही है। इन्हीं अंदाजा ही नहीं कि पहले दो चरण के चुनाव में इंडी गठबंधन का डब्बा गोल हो चुका है।

Web Title: Narendra Modi Solapur Maharashtra Lok Sabha Election 2024 live updates