लोकसभा चुनाव 2019ः जब नतीजों में दिखी 'मोदी सुनामी', जानें उस वक्त पीएम मोदी क्या कर रहे थे!

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 25, 2019 01:08 PM2019-05-25T13:08:13+5:302019-05-25T13:08:13+5:30

चुनाव नतीजों वाले दिन शुरुआत में टीवी से दूर रहे पीएम मोदी। जब चुनाव नतीजों की तरफ ध्यान दिया तो बीजेपी पूर्ण बहुमत की तरफ बढ़ चुकी थी। जानें उनकी पूरी दिनचर्या...

Narendra Modi routine on lok sabha Election Results day | लोकसभा चुनाव 2019ः जब नतीजों में दिखी 'मोदी सुनामी', जानें उस वक्त पीएम मोदी क्या कर रहे थे!

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी ने गुरुवार को आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा वक्त ई-मेल का रिप्लाई और फॉर्वर्ड करने में गुजारा। उन्होंने सुबह करीब 10.30 बजे ई-मेल का काम निपटा कर फुरसत हुए और नतीजों का रुख किया।

डेढ़ महीने लंबे चुनावी अभियान के बाद 23 मई को नतीजों का दिन था। पूरा देश टीवी चैनलों पर बेसब्री से मतगणना शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहा था। लेकिन उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे? 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक नतीजों वाले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने आम दिनों से ज्यादा वक्त ई-मेल चेक करने में बिताया। वो मेल का रिप्लाई और फॉर्वर्ड कर रहे थे। सुबह करीब 10.30 बजे ई-मेल का काम निपटा कर फुरसत हुए और नतीजों की ओर रुख किया। उस वक्त तक बीजेपी की जीत की तस्वीर साफ हो चुकी थी।

कहां से मिल रही थी नतीजों की अपडेट्स

नतीजों की अपडेट्स के लिए पीएम मोदी टीवी चैनल देख रहे थे। इसके अलावा उनके सूत्र भी जानकारियां भेज रहे थे। थोड़ी-थोड़ी देर में वो आस-पास मौजूद लोगों से सवाल करते थे। मतदाताओं ने एकबार फिर उनकी सरकार पर भरोसा जताया है। दोपहर बाद जीत लगभग तय हो गई।

विदेशी नेताओं की बधाई का तांता

गुरुवार दोपहर बाद तक बीजेपी की जीत की इबारत लिखी जा चुकी थी। विदेशी नेताओं के बधाई संदेश आने लगे थे। पीएम मोदी ने सभी से बात की और आभार जताया। विदेशी नेताओं से बात करने के बाद पीएम मोदी ने शाम को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने लिए भाषण पर ध्यान देना शुरू किया।

अगले दिन से ही काम शुरू

गुरुवार को नतीजों की घोषणा होने के साथ ही मोदी ने शुक्रवार को कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई। शुक्रवार को ही मोदी सरकार के पहले कार्यकाल का आखिरी दिन था। प्रधानमंत्री ने अपने कार्यालय के स्टाफ से भी मुलाकात की और अथक मेहनत के लिए धन्यवाद दिया।

Web Title: Narendra Modi routine on lok sabha Election Results day