Mallikarjun Kharge On Modi: 'मोदी जी को हम नहीं डरा रहे वह सभी को डरा रहे हैं', पीएम पर मल्लिकार्जुन खड़गे का तंज

By धीरज मिश्रा | Published: April 27, 2024 02:35 PM2024-04-27T14:35:26+5:302024-04-27T14:39:01+5:30

Mallikarjun Kharge On Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने निशाना साधा है।

Narendra Modi Manmohan Singh Guwahati Assam Mallikarjun Kharge | Mallikarjun Kharge On Modi: 'मोदी जी को हम नहीं डरा रहे वह सभी को डरा रहे हैं', पीएम पर मल्लिकार्जुन खड़गे का तंज

Photo credit twitter

Highlightsखड़गे ने कहा, हमारी '5 न्याय, 25 गारंटी' सबके लिए समान हैजो लोग बांटना चाहते हैं, उन्हें एक दिन पछताना पड़ेगाइलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम एक सुनियोजित लूट है, जो चंदा दे रहा है, सरकार उसे धंधा दे रही है

Mallikarjun Kharge On Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने निशाना साधा है। खड़गे शनिवार को असम में थे। यहां प्रेस वार्ता के दौरान जब मीडिया ने उनसे पूछा कि पीएम मोदी कह रहे हैं कि उन्हें डराने की कोशिश बंद कर दो। इस सवाल के जवाब में खड़गे ने कहा कि हम पीएम मोदी को डराने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। वह हर किसी को डरा रहे हैं। सीबीआई, ईडी के साथ तो वह डरा रहे हैं हम कहां डरा रहे हैं। हम तो यह मानते हैं कि लोकतंत्र में कोई भी चुना हुआ नेता अच्छा नेतृत्व कर सकता है।

10 साल में क्या आपने कभी सुना है कि मनमोहन सिंह ने किसी का 'मंगलसूत्र' छीनने की कोशिश की। कभी उन्होंने अपने कार्यकाल में किसी के लिए बुरा चीज निकाला। एक स्टेटमेंट वो देते हैं तो दुनिया में वह स्टेटमेंट छपती है। खड़गे ने कहा कि क्या हमारे घोषणापत्र में मुसलमानों के लिए अलग से कुछ भी उल्लेख है। हमारी '5 न्याय, 25 गारंटी' सबके लिए समान है। आप ध्रुवीकरण करना और बांटना चाहते हैं। जो लोग बांटना चाहते हैं, उन्हें एक दिन पछताना पड़ेगा।

खड़गे ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम एक सुनियोजित लूट है। जो चंदा दे रहा है, सरकार उसे धंधा दे रही है। जो चंदा नहीं दे पा रहे, बीजेपी सरकार उन्हें जेल भेज रही है। क्या ये लूट नहीं है। क्या यही इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम की पारदर्शिता है। हमने जो 5 न्याय और 25 गारंटी देने का वादा किया है। ये हम जरूर देंगे।

एक तरफ हम 'न्याय' के साथ गारंटी की बात कर रहे हैं। दूसरी तरफ बीजेपी लोगों को मिलने वाले न्याय का विरोध कर रही है। हम उस बीजेपी सरकार को सत्ता में आने से रोकेंगे। देश की आजादी की लड़ाई लड़ने वाले कांग्रेस के लोग हैं। आजादी के लिए बीजेपी ने कोई लड़ाई नहीं लड़ी, लेकिन देशभक्ति की बातें खूब करते हैं।

Web Title: Narendra Modi Manmohan Singh Guwahati Assam Mallikarjun Kharge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे