Narendra Modi: '4 जून के बाद इंडी गठबंधन वाले एक दूसरे के कपड़े फाड़ने वाले हैं', चुनावी सभा में बोले पीएम मोदी

By धीरज मिश्रा | Published: April 20, 2024 11:37 AM2024-04-20T11:37:49+5:302024-04-20T11:40:28+5:30

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में इंडी गठबंधन पर जोरदार निशाना साधा।

Narendra Modi Live Nanded Maharashtra Lok Sabha Election 2024 congress bjp ncp sharad pawar eknath shinde | Narendra Modi: '4 जून के बाद इंडी गठबंधन वाले एक दूसरे के कपड़े फाड़ने वाले हैं', चुनावी सभा में बोले पीएम मोदी

Photo credit twitter

Highlightsपीएम मोदी ने कहा, पहले चरण में मतदाताओं ने इंडी अलायंस को पूरी तरह नकार दिया हैराहुल गांधी पहले अमेठी से भागे अब वायनाड से भी भागेंगे वोटर भी देख रहे हैं कि कैसे इंडी अलायंस के लोग अपने स्वार्थ में, अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में इंडी गठबंधन पर जोरदार निशाना साधा। पीएम ने कहा कि वोटर भी देख रहे हैं कि कैसे इंडी अलायंस के लोग अपने स्वार्थ में, अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। इसलिए खबर यही हैं कि पहले चरण में मतदाताओं ने इंडी अलायंस को पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को वायनाड में संकट दिख रहा है। 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग के बाद वह यहां से भी भागेंगे जैसे पहले अमेठी से भागना पड़ा था।

वह वायनाड भी छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार होगा जब कांग्रेस का एक परिवार इस चुनाव में कांग्रेस को वोट नहीं देगा। क्योंकि जहां वह रहते हैं वहां कोई कांग्रेस उम्मीदवार नहीं है। पीएम ने कहा कि 4 जून के बाद इंडी गठबंधन सत प्रतिशत एक दूसरे के कपड़े फाड़ने वाले हैं। इन्हें वोट देकर क्या कोई वोट बर्बाद करेगा क्या। पीएम ने मतदाताओं से अपील की है कि इंडी गठबंधन को वोट न दे। एनडीए के उम्मीदवारों के समर्थन में वोट डाले।

पहले चरण के मतदान पर क्या बोले पीएम

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मतदान के बाद अलग-अलग लोगों ने बूथ लेवल तक का जो  विश्लेषण किया और जो जानकारियां मिल रही हैं, उससे ये विश्वास पक्का हो रहा है कि पहले चरण में एनडीए के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है। कल देश में पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ है। मैं वोटिंग करने वाले सभी लोगों को, विशेषकर उनको जो पहली बार अपने वोट का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्हें बहुत बहुत बधाई देता हूं और उनका आभार भी व्यक्त करता हूं।

Web Title: Narendra Modi Live Nanded Maharashtra Lok Sabha Election 2024 congress bjp ncp sharad pawar eknath shinde

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे