Narendra Modi In Karnataka: 'आपका दिमाग फटा है कि गैस का सिलेंडर फटा है', कांग्रेस पर बोले पीएम मोदी

By धीरज मिश्रा | Published: April 28, 2024 03:04 PM2024-04-28T15:04:33+5:302024-04-28T15:11:35+5:30

Narendra Modi In Karnataka: पीएम मोदी रविवार को कर्नाटक दौरे पर थे। यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा।

Narendra Modi Karnataka Uttara Kannada Bangalore congress bjp cafe lok sabha election 2024 live updates | Narendra Modi In Karnataka: 'आपका दिमाग फटा है कि गैस का सिलेंडर फटा है', कांग्रेस पर बोले पीएम मोदी

Photo credit twitter

Highlightsपीएम मोदी ने कहा, इनके यहां आते ही बेंगलुरु में बम ब्लास्ट होता हैबम विस्फोट हुआ तो उन्होंने क्या बयान दिया गैस का सिलेंडर फटा हैपीएम ने कहा, आपका दिमाग फटा है कि गैस का सिलेंडर फटा है

Narendra Modi In Karnataka: पीएम मोदी रविवार को कर्नाटक दौरे पर थे। यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा। पीएम ने बेंगलुरु के चर्चित केफे में हुए बम ब्लास्ट पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को टारगेट पर लिया। पीएम ने कहा कि इनके यहां आते ही बेंगलुरु में बम ब्लास्ट होता है। एक केफे में बम फोड़ दिया जाता है। बेंगुलुर जिसका नाम देश में हाईटैक सिटी के तौर पर लिया जाता है, जिसका इतना नाम है। वहां बम ब्लास्ट कर दिया जाता है। पीएम ने कहा कि जब कैफे में बम विस्फोट हुआ तो उन्होंने क्या बयान दिया 'गैस का सिलेंडर फटा है। अरे! आपका दिमाग फटा है कि गैस का सिलेंडर फटा है।

पीएम ने कहा कि क्या हो गया है इन लोगों को। जब मामला एनआईए के पास गया तब मुजरिम पकड़े गए। पीएम ने कहा कि वोट पाने के लिए जिस तरह से कांग्रेस ने पीएफआई जैसे संगठनों की मदद ली है। ऐसे कारणों के चलते इनकी ताकत बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड है कि वह आतंकवादियों की हत्या पर आंसू बहाते रहे थे, आप सबको याद होगा जब दिल्ली में ऐसी घटना हुई थी तो कांग्रेस के एक नेता आंसू बहा रहे थे कि एक आतंकवादी को क्यों मारा गया।

पीएम ने आगे कहा कि कर्नाटक सहित पूरे देश का इतिहास है जहां नवाबों ने सुल्तानों ने घोर अत्याचार किए। ऐसे सुल्तानों ने हमारे मंदिरों को हमारे तीर्थों को लूटा, उन्हें तबाह किया। लेकिन कांग्रेस के शहजादे ने नवाबों और सुल्तानों को क्लीन चिट दे दी है और सभी राजाओं-महाराजों को अत्याचारी घोषित कर दिया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले हुबली में एक बेटी के साथ जो हुआ, उससे पूरा देश चिंतित है। एक कॉलेज परिसर में दिन के उजाले में ऐसी हिम्मत। जिन्होंने अपराध किया है उन्हें पता है कि वोट बैंक के भूखे लोग कुछ दिनों में उन्हें बचा लेंगे।

Web Title: Narendra Modi Karnataka Uttara Kannada Bangalore congress bjp cafe lok sabha election 2024 live updates