Narendra Modi In Jamnagar: 'मैं देशवासियों को जगाना चाहता हूं, वो खतरे की तरफ ले जा रहे हैं', चुनावी सभा में बोले पीएम मोदी

By धीरज मिश्रा | Published: May 2, 2024 06:41 PM2024-05-02T18:41:51+5:302024-05-02T18:43:49+5:30

Narendra Modi In Jamnagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात के दौरे पर थे। पीएम मोदी ने जामनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया।

Narendra Modi Jamnagar Gujarat Muslims Constitution Congress SC ST OBC lok sabha election | Narendra Modi In Jamnagar: 'मैं देशवासियों को जगाना चाहता हूं, वो खतरे की तरफ ले जा रहे हैं', चुनावी सभा में बोले पीएम मोदी

Photo credit twitter

Highlightsपीएम मोदी ने जामनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित कियापीएम ने कहा,जब से मैंने कांग्रेस को चुनौती दी है और उन्होंने मुझे इसका जवाब नहीं दिया हैपीएम ने कहा, कांग्रेस का घोषणा पत्र देश के लिए खतरे की घंटी है

Narendra Modi In Jamnagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात के दौरे पर थे। पीएम मोदी ने जामनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि गुजरात ने वर्तमान में देश के लिए जितना योगदान दिया है, उतना ही योगदान अतीत में भी दिया है। जामनगर के महाराजा दिग्विजय सिंह जी ने द्वितीय विश्व युद्ध के समय पोलैंड के नागरिकों को यहां शरण दी थी। आज भी जब पोलैंड की पार्लियामेंट शुरू होती है, तो सबसे पहले जामनगर का और महाराजा दिग्विजय सिंह जी का स्मरण होता है, फिर पार्लियामेंट शुरू होती है।

उन्होंने आगे अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 9 दिन हो गए हैं जब से मैंने कांग्रेस को चुनौती दी है, और उन्होंने मुझे इसका जवाब नहीं दिया है। मेरी पहली चुनौती है, क्या कांग्रेस लिखित में दें कि वे संविधान में बदलाव नहीं करेंगे और मुस्लिमों को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे। दूसरा, क्या वे यह लिखित में देंगे कि वे अपना हिस्सा देकर एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों के साथ समझौता नहीं करेंगे। क्या वे लिखित में देंगे कि उनकी राज्य सरकारें और उनके नेता मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए कोई गुप्त एजेंडा नहीं चलाएंगे। उन्होंने का कि वो खतरे की तरफ ले जा रहे हैं मैं देशवासियों और मीडिया को जगाना चाहता हूं।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस समय दो रणनीतियों पर चुनाव लड़ रही है। जाति के नाम पर समाज को बांटना। तुष्टीकरण के जरिए अपने वोट बैंक को एकजुट करना। देश की आजादी से पहले भारत के विभाजन के लिए जो नैरेटिव गढ़े गए थे, आज कांग्रेस का घोषणा पत्र उन्हीं बातों को लेकर देशवासियों से वोट मांग रहा है। इंडी अलायंस की रैलियों में उनके नेता मुस्लिम वोटर्स से वोट जिहाद करने की अपील कर रहे हैं। जब कांग्रेस का घोषणा पत्र आया, तब मैंने देश को चेताया था, खासकर देश का जो विचारक वर्ग है, उसे इशारा किया था कि कांग्रेस का घोषणा पत्र देश के लिए खतरे की घंटी है।

Web Title: Narendra Modi Jamnagar Gujarat Muslims Constitution Congress SC ST OBC lok sabha election