Narendra Modi In Etawah: 'मेरे और योगी जी के बच्चे नहीं हैं', हम आपके बच्चों के लिए खप रहे हैं', चुनावी सभा में बोले पीएम मोदी

By धीरज मिश्रा | Published: May 5, 2024 06:05 PM2024-05-05T18:05:16+5:302024-05-05T18:08:42+5:30

Narendra Modi In Etawah: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के इटावा में थे। यहां पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी रहे या न रहे यह देश हमेशा रहेगा।

Narendra Modi Etawah Uttar Pradesh Yogi Adityanath Akhilesh Yadav lok sabha election | Narendra Modi In Etawah: 'मेरे और योगी जी के बच्चे नहीं हैं', हम आपके बच्चों के लिए खप रहे हैं', चुनावी सभा में बोले पीएम मोदी

Photo credit twitter

Highlightsपीएम मोदी ने इटावा में चुनावी सभा को किया संबोधित सपा-कांग्रेस पर बोले मोदी, वह चुनाव लड़ रहे हैं अपने भविष्य के लिएसपा-कांग्रेस एससी-एसटी-ओबीसी का आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर बांटना चाहते हैं

Narendra Modi In Etawah: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के इटावा में थे। यहां पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी रहे या न रहे यह देश हमेशा रहेगा। पीएम ने पूछा कि यह समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोग क्या कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि यह चुनाव लड़ रहे हैं अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए। और मोदी किसके लिए खप रहा है।

पीएम ने कहा मैंने तो आगे पीछे कुछ रखा ही नहीं है। पीएम ने कहा कि मेरी तरह ही यहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मोदी-योगी क्यों खप रहा है हमारे तो बच्चे है नहीं। पीएम ने कहा कि हम खप रहे हैं आपके बच्चों के लिए, हम खप रहे हैं आपके बच्चों का भविष्य बनाने के लिए। पीएम मोदी ने कहा किसपा-कांग्रेस की बातें झूठी, वादे भी झूठे हैं। सपा-कांग्रेस के नारे झूठे और नीयत में भी खोट है। ये लोग लगातार झूठ बोलेंगे, उससे चाहे देश का, समाज का कितना ही नुकसान क्यों न हो।

इन लोगों ने देश को कोरोना के संकटकाल में भी नहीं छोड़ा था। मोदी तब एक-एक जीवन बचाने में जुटा था। देश के वैज्ञानिकों ने टीका बनाया, लेकिन सपा के, कांग्रेस के लोग इसको भी बदनाम करते थे। खुद चोरी चुपके टीके लगवाते थे, लेकिन टीवी पर लोगों को भड़काते थे, ताकि हाहाकार फैले और पाप मोदी के माथे पर लगे।अब ये हमारा लोकतंत्र और हमारे संविधान को लेकर झूठ फैलाने में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।

क्योंकि मोदी ने इनके तुष्टिकरण की पोल खोल दी है। हमारे संविधान निर्माताओं ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, लेकिन अब सपा-कांग्रेस एससी-एसटी-ओबीसी का आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर बांटना चाहते हैं। कर्नाटक में इन्होंने रातों-रात सभी मुस्लिमों को ओबीसी घोषित कर दिया। 
 

Web Title: Narendra Modi Etawah Uttar Pradesh Yogi Adityanath Akhilesh Yadav lok sabha election