Narendra Modi In Bihar: 'वो कह रहे हैं देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है', चुनावी सभा में बोले मोदी

By धीरज मिश्रा | Published: April 26, 2024 02:33 PM2024-04-26T14:33:48+5:302024-04-26T14:43:26+5:30

Narendra Modi In Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार पहुंचे थे। पीएम ने अररिया लोकसभा में चुनावी सभा को संबोधित किया।

Narendra Modi Bihar lok sabha election 2024 Araria munger loksabha live updates | Narendra Modi In Bihar: 'वो कह रहे हैं देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है', चुनावी सभा में बोले मोदी

Photo credit twitter

Highlightsपीएम मोदी ने जहां एक तरफ आरजेडी-कांग्रेस का टारगेट पर लिया तो वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन के पुराने वीडियो पर तंज कसापीएम मोदी ने कहा, देश के संसाधनों पर देश की संपत्ति पर पहला हक मेरे देश के गरीबों का हैपीएम मोदी ने कहा, पूर्व पीएम का वीडियो आने के बाद कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम को सांप सूंघ गया है

Narendra Modi In Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार पहुंचे थे। पीएम ने अररिया लोकसभा में चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने जहां एक तरफ आरजेडी-कांग्रेस का टारगेट पर लिया तो वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन के पुराने वीडियो पर तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा कि इस देश के संसाधनों पर देश की संपत्ति पर पहला हक मेरे देश के गरीबों का मजदूरों का किसानों का माताओं-बहनों का है। चाहे किसी भी धर्म के हों, लेकिन अगर वो गरीब हैं तो पहला हक उनका है, ये मोदी की सोच है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज डॉ. मनमोहन सिंह का एक और पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें फिर से वो वही कह रहे  हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। ये वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम को सांप सूंघ गया है। जब मैं कांग्रेस द्वारा सिर्फ मुसलमानों को प्राथमिकता दिए जाने की बात करता हूं, तो कुछ लोग आगबबूला हो जाते हैं। उनका इकोसिस्टम पिछले एक सप्ताह से मेरे बाल नोंच रहा है। मैं इन्हें कहना चाहता हूं कि 25 साल हो गए,आपने मुझे बहुत डराने की कोशिश की, लेकिन मैं डरा नहीं, इसलिए अब कोशिश बंद कर दो।

पीएम ने कहा कि 2011 में जब दिल्ली में आरजेडी और कांग्रेस की सरकार थी। तो उस समय के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की कैबिनेट ने ओबीसी आरक्षण का हिस्सा छीनकर धर्म के आधार पर वोटबैंक को आरक्षण देने की मंजूरी दे दी थी। लेकिन, उस समय जागरूक कोर्ट ने इन्हें ऐसा करने से रोक दिया था। ओबीसी जातियों का आरक्षण छीनकर, कांग्रेस अपने चहेते वोट बैंक को देना चाहती है।

तुष्टिकरण के दलदल में कांग्रेस-आरजेडी जैसी पार्टियां इतना धंस गई हैं कि उनके लिए संविधान भी मायने नहीं रखता। कांग्रेस और आरजेडी आपका हक छीनने की प्रव्रत्ति से बाज नहीं आ रहे हैं। अब कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण का हक छीनने की बहुत गहरी साजिश रची है। देश के संविधान ने साफ-साफ कहा है कि भारत में धर्म आधारित आरक्षण नहीं हो सकता।

Web Title: Narendra Modi Bihar lok sabha election 2024 Araria munger loksabha live updates