MPPSC Recruitment 2024: राज्य पात्रता परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी, अब देरी से अप्लाई करने पर देना होगा हैवी फाइन

By आकाश चौरसिया | Published: April 23, 2024 03:14 PM2024-04-23T15:14:40+5:302024-04-23T15:22:41+5:30

MPPSC Recruitment 2024: यदि कोई अभ्यर्थी दूसरी बार फॉर्म फिल करता, तो उसे 28 मई, 2024 और एग्जाम के कुछ दिन पहले तक अपना फॉर्म लेट फीस के साथ उसे भरना पड़ेगा।

MPPSC Recruitment 2024 New notification issued for State Eligibility Test | MPPSC Recruitment 2024: राज्य पात्रता परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी, अब देरी से अप्लाई करने पर देना होगा हैवी फाइन

फाइल फोटो

HighlightsMPPSC Recruitment 2024: लोक सेवा आयोग ने पात्रता परीक्षा की तारीख में किया बदलावMPPSC Recruitment 2024: अब इस डेट को फॉर्म भरने पर देना होगा इतना फाइनMPPSC Recruitment 2024: एग्जाम से कुछ दिन पहले फॉर्म भरा, तो हजारों रुपए करने होगा पे

MPPSC Recruitment 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य पात्रता परीक्षा (MPSET 2024) अधिसूचना जारी करते हुए सहायक अध्यापक के लिए होने वाले एग्जाम के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 9 मई 2024 कर दी है। इसके साथ ही फॉर्म करेक्शन करने की तारीख 11 मई, 2024 तक रखी गई। वहीं, अगर कोई भी पहली बार ऑनलाइ फॉर्म भर रहा तो उसके लिए 13-24 मई, 2024 तक लेट फीस और फॉर्म भर सकते हैं। 

इनके अलावा यदि कोई अभ्यर्थी दूसरी बार फॉर्म फिल करता या पहले निर्धारित तारीख को नहीं भर पाता है, तो उसे 28 मई, 2024 और एग्जाम के कुछ दिन पहले तक अपना फॉर्म लेट फीस के साथ उसे भरना पड़ेगा।

अब ये भी जान लीजिए
अब अगर आप सामान्य या दूसरे राज्य से आ रहे हैं तो आपको 500 रुपए देना होगा, दूसरा आप एमपी की किसी रिजर्व कैटेगरी से आ रहे हैं तो 250 रुपए देने होंगे और पोर्टल चार्ज 40 रुपए अतिरिक्त पड़ेंगे। अब 9 मई, 2024 तक लेट फीस में 50 रुपए देने होंगे।

यहीं नहीं जो पहली बार लेट फीस के साथ ऑनलाइन फॉर्म फिल कर रहे हैं, उन्हें सीधे 3000 रुपए देने होंगे। और देरी से फॉर्म फिल कर रहे हैं, तो उन्हें 28 मई से लेकर एग्जाम के 10 दिन पहले तक फॉर्म भरने पर करीब 25,000 रुपए देने होंगे। गौरतलब है कि यह परीक्षा 9 जून को आयोजित की जाएगी। 

सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा आरसायन विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, इतिहास, गृह विज्ञान, कानून, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय, दर्शनशास्त्र, भौतिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, योग, कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग, रक्षा और सामरिक अध्ययन, संगीत, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान विषय में परीक्षाएं होंगी।

Web Title: MPPSC Recruitment 2024 New notification issued for State Eligibility Test

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे