MP LS polls 2024: ‘मुहम्मद गोरी और महमूद गजनवी ने कई समस्या को जन्म दिया’, उमा भारती ने कहा- भाजपा को केंद्र में कम से कम 25-30 साल चाहिए...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 2, 2024 01:19 PM2024-05-02T13:19:47+5:302024-05-02T13:21:00+5:30

MP LS polls 2024: आपको मोदी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) को बहुत समय देना होगा, क्योंकि देश की समस्याओं की जड़ें बहुत गहरी हैं।

MP LS polls 2024 Uma Bharti said Muhammad Ghori and Mahmud Ghaznavi created problems country BJP needs at least 25-30 years center | MP LS polls 2024: ‘मुहम्मद गोरी और महमूद गजनवी ने कई समस्या को जन्म दिया’, उमा भारती ने कहा- भाजपा को केंद्र में कम से कम 25-30 साल चाहिए...

file photo

Highlightsये देश इतनी जल्दी उबरने वाला नहीं है।मुहम्मद गोरी और महमूद गजनवी के समय की हैं।भाजपा को केंद्र में कम से कम 25-30 साल चाहिए।

MP LS polls 2024: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बुधवार को लोगों से कहा कि ‘मुहम्मद गोरी और महमूद गजनवी के समय से शुरू हुई समस्याओं’ के समाधान के लिए उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट देकर 30 वर्षों तक सत्ता में बनाए रखना होगा। उमा भारती मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर में भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में एक रैली को संबोधित कर रही थीं। भारती ने कहा, ‘‘ये देश इतनी जल्दी उबरने वाला नहीं है। आपको मोदी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) को बहुत समय देना होगा, क्योंकि देश की समस्याओं की जड़ें बहुत गहरी हैं।

ये समस्याएं मुहम्मद गोरी और महमूद गजनवी के समय की हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआती दौर (आजादी के बाद) जब अम्मा (राजमाता विजया राजे सिंधिया) ने कांग्रेस छोड़ी थी उस समय जो कांग्रेस नेता आए उनमें मुगलों और अंग्रेजों के गुण थे। इन सबका दुष्परिणाम देश को भुगतना पड़ रहा है और हजारों सालों से जारी समस्याओं को ठीक करने के लिए भाजपा को केंद्र में कम से कम 25-30 साल चाहिए।’’

Web Title: MP LS polls 2024 Uma Bharti said Muhammad Ghori and Mahmud Ghaznavi created problems country BJP needs at least 25-30 years center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे