Mizoram Assembly Elections 2023: सत्ता का भारी उलट-फेर, शुरूआती रुझानों में जेडपीएम 20 सीटों पर आगे, मिजो नेशलन फ्रंट को महज 8 सीटों पर बढ़त
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 4, 2023 09:54 IST2023-12-04T09:51:45+5:302023-12-04T09:54:58+5:30
मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में साफ हो गया है कि जेडपीएम को बहुमत मिलने जा रहा है। वहीं सत्तासीन एमएनएफ को भारी नुकसान हुआ है।

फाइल फोटो
नई दिल्ली: मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में साफ हो गया है कि जेडपीएम को बहुमत मिलने जा रहा है। वहीं सत्तासीन एमएनएफ को भारी नुकसान हुआ है।
चुनाव आयोग की ओर से मिली ताजा जानकारी के अनुसार इस समय जेडपीएम 40 सदस्यीय विधानसभा सीटों में 20 पर बढ़त बनाये हुए है। वहीं सत्ताधारी मिजो नेशलन फ्रंट को अभी तक महज 8 सीटों पर बढ़त मिली है।
इसके अलावा भाजपा 2 सीटों पर और कांग्रेस का एक उम्मीदवार बढ़त बनाये हुए है। इस तरह शुरुआती रुझान से स्पष्ट है कि मिजोरम में सत्ता परिवर्तन होने की संभावना है। इससे पहले मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में 7 नवंबर को डाले गये मतों की गिनती सोमवार सुबह 8 बजे शुरू हुई।
चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गिनती की प्रक्रिया के पहले आधे घंटे तक डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी।
मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार मतगणना राज्य भर में 13 केंद्रों और 40 मतगणना हॉलों में हो रही है।
मिजोरम की सियासत में चार प्रमुख दावेदार मैदान में हैं, जहां 40 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ था। इनमें सत्तारूढ़ मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम), कांग्रेस और भाजपा शामिल हैं।