Maharashtra Lok Sabha Election 2024: थर्ड फेज में 11 सीटों पर होगी वोटिंग, जानिए किन महत्वपूर्ण उम्मीदवारों के बीच है मुकाबला

By आकाश चौरसिया | Published: April 28, 2024 02:31 PM2024-04-28T14:31:20+5:302024-04-28T14:41:31+5:30

Maharashtra Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में लोकसभा की कुल 48 सीटों में से 11 पर वोटिंग 7 मई को होने जा रही है। आइए इस बीच जानते हैं कि किस उम्मीदवार के बीच मुकाबला होगा और किसकी किस्मत बदलेगी।

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Voting will held on 11 seats in third phase know important candidates competition | Maharashtra Lok Sabha Election 2024: थर्ड फेज में 11 सीटों पर होगी वोटिंग, जानिए किन महत्वपूर्ण उम्मीदवारों के बीच है मुकाबला

फाइल फोटो

HighlightsLok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र की कुल 48 में से 11 पर 7 मई को होगा मतदान Lok Sabha Election 2024: ऐसे में जानिए कौन सी सीटों पर होगा अहम मुकाबलाLok Sabha Election 2024: वहीं, इस बार बारामती से पवार परिवार आमने-सामने है

Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों में से 11 पर तीसरे चरण में वोटिंग होनी है, ऐसे में यहां 7 मई को होने जा रहे मतदान प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला तय करने जा रहे हैं। तीसरे चरण में जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होना है उनमें रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हटकनंगले शामिल हैं। 

इस चुनाव में एक तरफ महायुति गठबंधन में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और अजित पवार के नेतृत्व वाली (एनसीपी) साथ में है। वहीं, दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी (एमवीए) वाली उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार के नेतृत्व में एनसीपी (एसपी) और देश की सबसे पुरानी वाली पार्टी कांग्रेस सत्ताधारी पार्टी से लड़ रही है। 

बारामती में शरद परिवार आमने-सामने 
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बारामती से सुनेत्रा पवार और सुप्रिया सुले, रायगढ़ से अजीत पवार के दाहिने हाथ माने जाने वाले सुनील तटकरे, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे और शिवसेना (यूबीटी) के विनायक राउत पर नजर रहेगी जो रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार भाजपा ने  सोलापुर से पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणीति सुशील कुमार शिंदे को मैदान में उतारा है, यहां पर भी रोचक मुकाबला होने जा रहा है।

-बारामती से सुप्रिया सुले (एनसीपी शरद पवार) बनाम सुनेत्रा पवार (एनसीपी) के बीच टक्कर

-रायगढ़ से सुनील तटकरे (एनसीपी) बनाम अनंत गीते (शिवसेना यूबीटी) में लड़ाई

-माधा से रणजीतसिंह नाइक निंबालकर (भाजपा) बनाम धैर्यशील मोहिते पाटिल (एनसीपी शरद पवार) में होगा मुकाबला 

-सांगली से संजयकाका पाटिल (भाजपा) बनाम चंद्रहार पाटिल (शिवसेना (यूबीटी) फाइट है

-उस्मानाबाद में अर्चना पाटिल (एनसीपी) बनाम ओमराजे निंबालकर (शिवसेना (यूबीटी))

-लातूर (एससी) में सुधाकर तुकाराम श्रंगारे (भाजपा) बनाम शिवाजीराव कालगे (कांग्रेस)

-सोलापुर (एससी) में राम सातपुते (भाजपा) बनाम प्रणीति सुशील कुमार शिंदे (कांग्रेस) 

-सतारा में उदयनराजे भोसले (भाजपा) बनाम शशिकांत शिंदे (एनसीपी शरद पवार)

-कोल्हापुर में संजय मांडलिक (शिंदे सेना) बनाम शाहू छत्रपति महाराज (कांग्रेस)

-रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग में नारायण राणे (भाजपा) बनाम विनायक राऊत (शिवसेना (यूबीटी)

-हातकणंगले लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में धैर्यशील संभाजीराव माने (शिंदे सेना) बनाम सत्यजीत पाटिल (शिवसेना (यूबीटी) के बीच जनता चुनेगी अपना सांसद

महाराष्ट्र में इससे पहले लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण 19 अप्रैल (चरण 1) और 26 अप्रैल (चरण 2) को आयोजित थे। पहले चरण में कुल पांच लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ, जिनमें रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर शामिल थी। हाल में संपन्न हुए दूसरे चरण में राज्य में अनुमानित 55.35 प्रतिशत मतदान हुआ।

Web Title: Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Voting will held on 11 seats in third phase know important candidates competition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे