मोदी के जीतने पर शर्त हार गया कांग्रेस कार्यकर्ता तो मुड़वा लिया सर

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 25, 2019 02:47 PM2019-05-25T14:47:44+5:302019-05-25T14:47:44+5:30

सर मुड़वाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता बीएल सेन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ''हमने शर्त लगाई थी कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो मैं अपना सर मुड़वा लूंगा और अगर राहुल गांधी पीएम बनते हैं तो वह (बीजेपी कार्यकर्ता) अपना सर मुड़वाएंगे। अब मेरी पार्टी हार गई, मैंने अपना सर मुड़वा लिया।''

Madhya Pradesh: Congress worker shaved his head after losing bet on Narendra Modi Victory | मोदी के जीतने पर शर्त हार गया कांग्रेस कार्यकर्ता तो मुड़वा लिया सर

मोदी के जीतने पर बीजेपी कार्यकर्ता से शर्त हारने पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने मुड़वा लिया सर। (फोटो- एएनआई))

Highlightsमध्य प्रदेश के राजगढ़ में शर्त हारा कांग्रेस कार्यकर्ता तो सर मुड़वा लिया।कांग्रेस कार्यकर्ता ने शर्त लगाई थी कि अगर मोदी पीएम बने तो सर मुड़वा लेगा।

लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सट्टा बाजारों की खबरों का बाजार भी गर्म रहा। इससे उलट लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भी शर्तें खूब लगाई गईं और भविष्यवाणियां की गईं। एक शर्त मध्य प्रदेश के राजगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ता और बीजेपी कार्यकर्ता ने भी आपस में लगाई थी। शर्त थी सर मुंड़वाने की। कांग्रेस कार्यकर्ता जबान का पक्का निकला और सबके सामने सर मुड़वा लिया।

सर मुड़वाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता बीएल सेन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ''हमने शर्त लगाई थी कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो मैं अपना सर मुड़वा लूंगा और अगर राहुल गांधी पीएम बनते हैं तो वह (बीजेपी कार्यकर्ता) अपना सर मुड़वाएंगे। अब मेरी पार्टी हार गई, मैंने अपना सर मुड़वा लिया।''

बता दें कि भोपाल से चुनाव हार गए कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह का वोट भी राजगढ़ मे था, जिसे वह डालने नहीं गए थे। बाद में उन्होंने बताया था कि वह इस बार राजगढ़ वोट डालने जा नहीं सके लेकिन अगली बार के लिए अपना वोट भोपाल में रजिस्टर करवा लेंगे। 


दिग्विजय के इस काम की खासी आलोचना भी हुई थी। उनके बारे में कहा गया था कि वह दिन भर भोपाल में मतदान केंद्रों पर चक्कर काटते रहे लेकिन अपना वोट डालने के लिए समय नहीं निकाल सके। 

बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस चारों खाने चित्त नजर आई, वहीं पहले से 'अबकी बार 300 पार' का दंभ भर रही बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करने में सफल रही।

Web Title: Madhya Pradesh: Congress worker shaved his head after losing bet on Narendra Modi Victory



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Madhya Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh.