Madhya Pradesh Assembly Election 2023:MP विधानसभा चुनाव में BJP के इन प्रत्याशियों ने बनाया नया रिकॉर्ड, सबसे अधिक वोटों से दर्ज की जीत, यहां देखें पूरी लिस्ट
By आकाश सेन | Updated: December 4, 2023 19:10 IST2023-12-04T19:10:46+5:302023-12-04T19:10:51+5:30
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर एक बार फिर सत्ता हासिल की है। 2003 के बाद प्रदेश में बीजेपी ने 163 सीट, कांग्रेस ने 66 और एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी BAP ने अपना परचम लहराया है। वही इस चुनाव में कई प्रत्याशियों ने जीत का नया रिकार्ड बनाया है ... कौन है वो प्रत्याशी पढिए पूरी खबर ।

Madhya Pradesh Assembly Election 2023:MP विधानसभा चुनाव में BJP के इन प्रत्याशियों ने बनाया नया रिकॉर्ड, सबसे अधिक वोटों से दर्ज की जीत, यहां देखें पूरी लिस्ट
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 163 सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल कर सभी को चौकाया है। मोदी मैजिक के साथ ही लाडली बहना के इम्पेक्ट ने बीजेपी को ये ऐतिहासिक जीत दिलाई है ।
ये जीत इस लिहाज से भी खास है क्योकिं बीजेपी के कई प्रत्याशियों ने लाख वोटों से भी ज्यादा मतों से सामने वाले प्रतिद्वंदी को मात दी है। जिसमें कुछ प्रत्याशी ने लाखों वोटों से जीते हासिल की, तो कुछ सिर्फ चंद वोटों से जीतकर विधानसभा में पहुंचे हैं। आईए जानते है कि प्रदेश में सबसे अधिक मतों से कौन जीतकर विधानसभा में पहुंचा है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक वोटों से जीतने वाले विधायक
रमेश मेंदोला-107047
रमेश मेंदोला को इंदौर-2 सीट पर 1,69,071 वोट मिले है। इन्होंने कांग्रेस के चिंटू चौकसे को हराकर जीत हासिल की है। बता दें कि, चिंटू चौकसे को 62,024 वोट मिले है।
कृष्णा गौर-106668
कृष्णा गौर को मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की बहू है। जिन्होंने भोपाल की गोविंदपुरा सीट से कांग्रेस के रवींद्र साहू झूमरवाला को 1,06,668 वोट से हराया है।
शिवराज सिंह चौहान-104947
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा सीट से 104947 मतों से कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रम मस्ताल को शिकस्त दी है। वहीं विक्रम मस्ताल को सिर्फ 59977 वोट ही मिले।
रामेश्वर शर्मा-97910
भोपाल की हुजूर सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के नरेश ज्ञानचंदानी को 97910 वोटों के हराकर जीत हासिल की है।
गोपाल भार्गव-72800
बीजेपी के कद्दावर नेता और पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने मध्यप्रदेश की रहली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति पटेल को 72,800 वोटों से हराकर लगातार 9 वीं बार जीत हासिल की है।
मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़-69837
इंदौर की विधानसभा सीट-4 से भाजपा प्रत्याशी मालिनी गौड़ ने 69370 वोटों से जीत हासिल की है।
चिंतामणि मालवीय-68884
बीजेपी नेता चिंतामणि मालवीय ने विधानसभा सीट से 68884 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमचंद्र गुड्डू को हराया।
तुलसी सिलावट-68854
इंदौर विधानसभा क्षेत्र सांवेर में भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने 68854 हजार मतों से जीत हासिल की है।
चेतन्य काश्यप -60708
चैतन्य कश्यप ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पारस दादा को 60708 वोटों से परस्त किया । उन्हें 109656 मत प्राप्त हुए,
प्रियंका मीणा-60000
प्रियंका मीणा ने विधानसभा चाचौड़ा से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को मात देकर 60000 वोटों से जीत हासिल की।