हैदराबाद लोकसभा: प्रचण्ड मोदी लहर में भी असदुद्दीन ओवैसी भारी जीत की ओर, लगाएंगे जीत की हैट्रिक

By स्वाति सिंह | Published: May 23, 2019 07:25 PM2019-05-23T19:25:14+5:302019-05-23T19:25:14+5:30

लोकसभा चुनाव: अब तेलंगाना का हिस्सा बन चुकी हैदराबाद लोकसभा सीट पर 1984 से ही ओवैसी परिवार का कब्जा है। असदुद्दीन ओवैसी के पिता सुल्तान सलाहुद्दीन लगातार छह बार सांसद रहे थे।

loksabha elections 2019 Results: I believe VVPATs should be 100% saying AIMIM Chief Asaduddin Owaisi | हैदराबाद लोकसभा: प्रचण्ड मोदी लहर में भी असदुद्दीन ओवैसी भारी जीत की ओर, लगाएंगे जीत की हैट्रिक

ओवैसी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए को मिले प्रचण्ड बहुमत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस बार ईवीएम नहीं बल्कि हिन्दू सोच के साथ छेड़छाड़ हुई है। (file photo)

Highlightsअसुदुद्दीन ओवैसी साल 2009 और 2014 में भी हैदराबाद से सांसद रहे थे। ओवैसी के पिता सलाहुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से छह बार सांसद रहे थे।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की हैदराबाद लोकसभा सीट से जीत लगभग पक्की हो गयी है। शाम सात बजे तक हुई मतगणना के अनुसार ओवैसी ने अपने निकतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के डॉक्टर भगवंत राव से करीब दो लाख 60 हजार वोट आगे चल रहे थे। 

जीत की तरफ बढ़ चुके ओवैसी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए को मिले प्रचण्ड बहुमत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस बार ईवीएम नहीं बल्कि हिन्दू सोच के साथ छेड़छाड़ हुई है। ओवैसी ने कहा 'चुनाव आयोग को अपनी स्वतंत्रता दिखानी चाहिए। मेरा मानना है कि वीवीपीएटी और ईवीएम में 100% मिलान होना चाहिए। इस बाद ईवीएम हेराफेरी होनी चाहिए, हिंदू मन की हेराफेरी हो चुकी है।' 

शाम सात बजे तक बीजेपी को 303, कांग्रेस को 49, डीएमके को 23, टीएमसी को 23, बीजद को 12, जदयू को 16, एनसीपी को 5, शिव सेना को 18, टीआरएस को 9 और वाईएसआरसीपी को 22 पर बढ़त या जीत मिल चुकी है। 

बीजेपी नीत एनडीए 355 सीटों पर जीत या बढ़त बना चुका है। कांग्रेस नीत यूपीए को खबर लिखे जाने तक 89 सीटों पर जीत या बढ़त मिल चुकी है। बसपा, सपा और रालोद के महागठबंधन को 18 सीटों पर जीत या बढ़त मिल चुकी है। 

ममता बनर्जी की तृणमूल को 22 सीटों पर जीत या बढ़त मिल चुकी है। अन्य दलों को 56 सीटों पर जीत या बढ़त मिली है। 

 


लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवाद , सुरक्षा, हिंदू गौरव और ‘नये भारत’ को केंद्र में रखकर चलाये गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान ने भारतीय जनता पार्टी को लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाने की ओर अग्रसर कर दिया।

चुनाव आयोग द्वारा जारी मतगणना के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस के 50 सीटों तक ही सिमटने के ही आसार नजर आ रहे हैं । इस चुनाव ने 68 बरस के नरेंद्र दामोदरदास मोदी को पिछले कई दशकों में सबसे लोकप्रिय नेता बना दिया। चुनाव आयोग द्वारा जारी मतगणना के आंशिक आंकड़ों के अनुसार भाजपा इस बार 2014 से बेहतर प्रदर्शन करके 300 का आंकड़ा पार करने जा रही है ।

शाम छह बजे तक भाजपा ने 542 में से 26 सीटें जीत ली है और 278 सीटों पर आगे हैं । सात चरण में हुए मतदान में जनता ने विपक्षी गठबंधन को नकार दिया है और कांग्रेस पार्टी ने सात सीटें जीती है जबकि सिर्फ 43 पर आगे है । मोदी वाराणसी में चार लाख 30 हजार वोट से आगे हैं जबकि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह गुजरात में गांधीनगर लोकसभा सीट पर साढे पांच लाख वोट से आगे चल रहे हैं।

Web Title: loksabha elections 2019 Results: I believe VVPATs should be 100% saying AIMIM Chief Asaduddin Owaisi



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Telangana Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/telangana.