Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण में कहां-कहां होगी वोटिंग? किस राज्य में कितनी सीटों पर मुकाबला, जानें यहां

By अंजली चौहान | Published: April 18, 2024 10:14 AM2024-04-18T10:14:06+5:302024-04-18T10:15:24+5:30

Lok Sabha Elections 2024 Phase One: पहले चरण का मतदान शुक्रवार को 21 राज्यों के 102 संसदीय क्षेत्रों में होगा।

Lok Sabha Elections 2024 When will voting take place in the first phase? Contested on how many seats in which state know here | Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण में कहां-कहां होगी वोटिंग? किस राज्य में कितनी सीटों पर मुकाबला, जानें यहां

Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण में कहां-कहां होगी वोटिंग? किस राज्य में कितनी सीटों पर मुकाबला, जानें यहां

Lok Sabha Elections 2024 Phase One: लोकसभा चुनाव को अब बस एक दिन बचा है अब से कुछ ही घंटों में 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान होंगे। भारत के कई राज्यों में पहले चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। पहले चरण में 21 राज्यों के 102 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा। इस बार चुनाव आयोग ने सात चरणों में लोकसभा चुनाव को आयोजित किया है। चुनाव के नतीजे 4 जून 2024 को आएंगे। 

इन राज्यों में होंगे मतदान 

उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार, जम्मू और कश्मीर, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, त्रिपुरा, तमिलनाडु, सिक्किम, राजस्थान, मिजोरम, नागालैंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, असम में वोटिंग होगी।

उत्तर प्रदेश में 8 लोकसभा सीटों पर मतदान 

पहलेचरण के मतदान में यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 8 पर वोटिंग होगी जिसमें सहारनपुर जनरल, कैराना जनरल, मुजफ्फरनगर, नगीना, बिजनौर जनरल, मुराबादाद जनरल, रामपुर जनरल, पीलीभीत शामिल है।

उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटों पर मतदान

गढ़वाल, अल्मोड़ा एस.सी, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल-उधमसिंह नगर, हरिद्वार।

बिहार में 4 लोकसभा सीट पर वोटिंग

39 नावादा, औरंगाबाद, गया (एससी), जमुई।

छत्तीसगढ़ में 1 लोकसभा सीट पर मतदान 

9 अप्रैल को बस्तर में वोटिंग होगी।

मध्य प्रदेश में 6 लोकसभा सीट पर मतदान

सीधी, 12 शहडोल एसटी, 13 जबलपुर, 14 मंडला एस.टी, छिंदवाड़ा, 15 बालाघाट।

महाराष्ट्र में 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग 

रामटेक, नागपुर, चंद्रपुर, गढ़चिरौली-चिमूरस भंडारा- गोंदिया।

मणिपुर सभी 2 लोकसभा सीट शामिल

भीतरी मणिपुर और बाहरी मणिपुर में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

मेघालय में सभी 2 लोकसभा सीट पर मतदान

शिलांग और तुरा।

मिजोरम में 1 लोकसभा क्षेत्र में मतदान

मिजोरम

नागालैंड में 1 लोकसभा क्षेत्र में वोट

नागालैंड

अरुणाचल प्रदेश में 2 लोकसभा सीट

अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व 

असम में 5 लोकसभा सीट पर मतदान 

काजीरंगा, सोनितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़, जोरहाट।

राजस्थान में 12 सीटो पर वोटिंग 

गंगानगर, चूरू, बीकानेर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, भरतपुर, अलवर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर

सिक्किम में एक लोसभा सीट

सिक्किम

तमिलनाडु में सभी 39 सीटों पर मतदान

तिरुवल्लुर एस.सी, चेन्नई उत्तर, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, कांचीपुरम एससी, श्रीपेरंबदूर, वेल्लोर, अराकोणम, धर्मपुरी, कृष्णागिरी, अरणी, तिरुवन्नामलाई, विलुप्पुरम एससी, कल्लाकुरिची, सेलम, नमक्कल, इरोड, तिरुपुर, नीलगिरी एससी. कोयंबटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, कुड्डालोर, चिदम्बरम एस सी, मयिलादुथुराई, नागापट्टिम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुक्कुडी, कन्नियाकुमारी, तेनकासी एससी, तिरुनेलवेली।

त्रिपुरा में 1 लोकसभा क्षेत्र

त्रिपुरा पश्चिम

अंडमान और निकोबार 1 लोकसभा क्षेत्र

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

जम्मू और कश्मीर में 1 लोकसभा क्षेत्र 

उधमपुर

लक्षद्वीप में 1 लोकसभा क्षेत्र

लक्षद्वीप

पुडुचेरी में 1 लोकसभा सीट

पुडुचेरी 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 When will voting take place in the first phase? Contested on how many seats in which state know here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे