Lok Sabha Elections 2024: "मोदीजी को वैक्सीन कंपनी ने 52 करोड़ रुपये का चंदा दिया, सर्टिफिकेट पर उनकी फोटो लगी, अब उसी वैक्सीन से युवाओं को हार्ट अटैक आ रहा है", प्रियंका गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 5, 2024 08:00 AM2024-05-05T08:00:52+5:302024-05-05T08:05:42+5:30

प्रियंका गांधी ने कोविड वैक्सीन के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार पर जबरदस्त तरीके से घेरा है और दावा किया है कि टीका लेने वाले कई स्वस्थ युवाओं को दिल का दौरा पड़ रहा है।

Lok Sabha Elections 2024: "Vaccine company donated Rs 52 crore to Modiji, his photo appeared on the certificate, now youth are having heart attacks due to the same vaccine", Priyanka Gandhi's attack on Prime Minister Narendra Modi | Lok Sabha Elections 2024: "मोदीजी को वैक्सीन कंपनी ने 52 करोड़ रुपये का चंदा दिया, सर्टिफिकेट पर उनकी फोटो लगी, अब उसी वैक्सीन से युवाओं को हार्ट अटैक आ रहा है", प्रियंका गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला

फाइल फोटो

Highlightsप्रियंका गांधी ने कोविड वैक्सीन के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार पर जबरदस्त तरीके से घेराउन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने मोदी जी को 52 करोड़ रुपये का चंदा दिया थावैक्सीन सर्टिफिकेट पर मोदीजी की फोटो लगी और उसी वैक्सीन से युवाओं को हार्ट अटैक आ रहा है

दावणगेरे: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बीते शनिवार को कर्नाटक में आयोजित एक चुनावी सभा में कोविड वैक्सीन के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला किया और दावा किया कि टीका लेने वाले कई स्वस्थ युवाओं को दिल का दौरा पड़ रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार प्रियंका गांधी ने कर्नाटक के दावणगेरे में आयोजित एक चुनावी सभा में कहा, "क्या आपको याद है कि वैक्सीन सर्टिफिकेट पर किसकी फोटो थी? मोदी जी की फोटो लगी थी न? हाल ही में एक रिपोर्ट आई है कि वैक्सीन लेने वाले लोगों को हार्ट अटैक आ सकता है। रोजाना स्वस्थ युवाओं को हार्ट अटैक आ रहा है, जबकि वे बीमार नहीं हैं। यह वैक्सीन के कारण हो रहा है, ये सभी वैक्सीन एक ही कंपनी द्वारा बनाई गई थीं, जिसने मोदी जी को 52 करोड़ रुपये का चंदा दिया था।"

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार "भ्रष्ट" है। कांग्रेस महासचिव ने कहा, "सच्चाई यह है कि चाहे वह टीके के माध्यम से हो, किसी पर छापा मारकर दान लेना हो या फिर किसी के खिलाफ मामला दर्ज करना और बाद में उसे वापस लेना हो, ऐसे कई उदाहरण हैं वसूली के। सच्चाई यह है कि मोदी सरकार भ्रष्ट है। उनके अरबपतियों के साथ अच्छे संबंध हैं। उन्होंने उन लोगों से दान लिया जिन्होंने कोविड ​​​​वैक्सीन बनाई।”

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि बीजेपी चुनावी बांड स्कीम नाम से एक योजना लेकर आई, जिसके जरिए उन्होंने सभी से चंदा लिया। उन्होंने कहा, "मोदी सरकार ने नौकरी के अवसर नहीं बढ़ाए, महंगाई अब तक के उच्चतम स्तर पर है। हालत यह है कि परिवार के बीमार सदस्य का इलाज कराना एक समस्या हो गई है। अगर कांग्रेस की गारंटी राज्य में लागू नहीं की गई होती तो आपका जीवन भी देश के बाकी अन्य लोगों की तरह कठिन होता।"

उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक ने देश को कई महापुरुष दिए और देश को रास्ता भी दिखाया है। कांग्रेस नेता ने कहा, "कर्नाटक ने देश को कई महापुरुष दिए और देश को रास्ता भी दिखाया। कर्नाटक का मेरे परिवार से बहुत गहरा रिश्ता रहा है। जब मेरी दादी इंदिरा गांधी मुसीबत में थीं तो आपने उनका साथ दिया था। इंदिरा जी ने अपनी शहादत से एक दिन पहले कहा था कि वो जब वह नहीं रहेंगी तो उनके खून की हर बूंद देश के लिए होगी।''

मालूम हो कि कर्नाटक में 28 लोकसभा की सीटें हैं और राज्य में दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं। 14 सीटों के लिए मतदान 26 अप्रैल को संपन्न हुआ और शेष 14 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। साल 2019 में भाजपा ने 28 में से 25 सीटें जीतकर राज्य में लगभग जीत हासिल कर ली, जबकि कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन सरकार चला रहे थे, केवल एक-एक सीट ही जीत सके थे।

लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा और जेडीएस गठबंधन में हैं और भाजपा 25 सीटों पर लड़ रही है, जबकि जेडीएस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Vaccine company donated Rs 52 crore to Modiji, his photo appeared on the certificate, now youth are having heart attacks due to the same vaccine", Priyanka Gandhi's attack on Prime Minister Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे