Lok Sabha Elections 2024: "वो 'मंगलसूत्र' की बात करते हैं, हम यह चुनाव बेरोजगारी, महंगाई पर लड़ रहे हैं", अशोक गहलोत का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 26, 2024 12:22 PM2024-04-26T12:22:07+5:302024-04-26T12:25:25+5:30

अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वो 'मंगलसूत्र' की बात करते हैं लेकिन ये हमारा मुद्दा नहीं है क्योंकि हम यह चुनाव महंगाई, बेरोजगारी जैसे गंभीर 'मुद्दों' पर लड़ना चाहते हैं।

Lok Sabha Elections 2024: "They talk about 'Mangalsutra', we want to fight this election on unemployment, inflation", Ashok Gehlot's attack on Prime Minister Modi | Lok Sabha Elections 2024: "वो 'मंगलसूत्र' की बात करते हैं, हम यह चुनाव बेरोजगारी, महंगाई पर लड़ रहे हैं", अशोक गहलोत का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला

फाइल फोटो

Highlightsअशोक गहलोत ने 'मंगलसूत्र' के मुद्दे पर घेरा प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी को गहलोत ने कहा कि वो 'मंगलसूत्र' की बात करते हैं लेकिन ये हमारा चुनावी मुद्दा नहीं है नरेंद्र मोदी जानबूझकर जनता को भटकाने के लिए 'मंगलसूत्र' जैसे मुद्दे पर बात कर रहे हैं

जोधपुर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को मतदान के बीच कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वो 'मंगलसूत्र' की बात करते हैं लेकिन ये हमारा मुद्दा नहीं है क्योंकि हम यह चुनाव महंगाई, बेरोजगारी जैसे गंभीर 'मुद्दों' पर लड़ना चाहते हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार गहलोत ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानबूझकर जनता को भटकाने के लिए 'मंगलसूत्र' जैसे मुद्दे पर बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "यह दुखद है कि लोकतंत्र कहां जा रहा है? प्रधानमंत्री ने जो कहा, उनका खुद का मजाक उड़ रहा है। मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता कि उन्होंने 'मंगलसूत्र' के बारे में क्या कहा, चुनाव इस मुद्दे पर नहीं लड़ना है। हमारे लिए चुनाव का मुद्दा विकास, बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, गरीबों और अमीरों के बीच बढ़ती खाई असल मामला है।“

कांग्रेस नेता गहलोत ने कहा, "पीएम मोदी जानबूझकर इसे 'मंगलसूत्र' तक खींच रहे हैं। इसका कांग्रेस के घोषणापत्र से क्या लेना-देना है? वह जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। मुझे लगता है कि पहली बार प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता घटी है। लोगों को पता चल गया कि वो झूठ बोलते हैं।''

मालूम हो कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस पार्टी की नजर लोगों की मेहनत की कमाई, संपत्ति और महिलाओं के 'मंगलसूत्र' पर है और वह इसे जब्त करने और फिर से बांटने की योजना बना रही है।

अलीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा था, ''हमारी माताओं-बहनों के पास सोना है। यह सिर्फ अवसरों पर पहनने के लिए नहीं है, यह 'स्त्री-धन' है, इसे पवित्र माना जाता है, यहां तक ​​कि कानून भी इसकी रक्षा करता है। अब उनकी नजर कानून बदलने और हमारी माताओं और बहनों की संपत्ति जब्त करने की है।"

विपक्ष की बात करते हुए राजस्थान के पूर्व सीएम ने कहा कि माहौल कांग्रेस पार्टी के पक्ष में है और पहले चरण की तरह दूसरे चरण का चुनाव भी अच्छा होगा। उन्होंने कहा, "भाजपा की स्थिति बहुत खराब है। माहौल कांग्रेस के पक्ष में है, लोग इंडिया गठबंधन के पक्ष में है। चुनाव के पहले चरण में नतीजे अच्छे थे। आज भी यह हमारे पक्ष में होगा। यह स्थिति सिर्फ राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरे देश में है।"

गहलोत ने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा, "चुनाव में स्थिति इतनी खराब है कि दो मुख्यमंत्री जेल में हैं। कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। संयुक्त राष्ट्र हमारे बारे में बोल रहा है। संयुक्त राज्य अमेरिका और जर्मनी देश के बारे में बोल रहे हैं।"

बीजेपी के 'अबकी बार, 400 पार' के नारे पर गहलोत ने कहा, "आप देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री और अमित शाह कभी यह नारा नहीं लगाएंगे। पहले चरण के बाद वह नारा नहीं लगाया जा रहा है। वे समझ गए हैं कि वे सफल नहीं होंगे।"

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "They talk about 'Mangalsutra', we want to fight this election on unemployment, inflation", Ashok Gehlot's attack on Prime Minister Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे