Lok Sabha Elections 2024: "यूपी में 'इंडिया अलायंस' की आंधी है, भाजपा की बंपर हार होने जा रही है", राहुल गांधी ने कन्नौज में कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 10, 2024 01:57 PM2024-05-10T13:57:56+5:302024-05-10T14:00:36+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कन्नौज में कहा कि यूपी में भाजपा को बड़ा नुकसान होने जा रहा है और भगवा पार्टी की बंपर हार होने जा रही है। 

Lok Sabha Elections 2024: "There is a storm of 'India Alliance' in UP, BJP will lose badly", Rahul Gandhi said in Kannauj | Lok Sabha Elections 2024: "यूपी में 'इंडिया अलायंस' की आंधी है, भाजपा की बंपर हार होने जा रही है", राहुल गांधी ने कन्नौज में कहा

फाइल फोटो

Highlightsराहुल गांधी ने कन्नौज में कहा कि यूपी में भाजपा को बड़ा नुकसान होने जा रहा हैअखिलेश के समर्थन में प्रचार कर रहे राहुल ने कहा कि भगवा पार्टी यूपी में बंपर तरीके से हार रही हैमैं लिखित में देता हूं इंडिया अलायंस और अखिलेश यादव कन्नौज से भारी मतों से जीतने जा रहे हैं

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ चुनाव प्रचार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने केंद्र और सूबे में सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। 

कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के समर्थन में रैली करने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि यूपी में भाजपा को बड़ा नुकसान होने जा रहा है और भगवा पार्टी की बंपर हार होने जा रही है। 

सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "इंडिया अलायंस और अखिलेश यादव यहां भारी मतों से जीतने जा रहे हैं। मैं आपको लिखित में देता हूं कि उत्तर प्रदेश में इंडिया अलायंस की आंधी आने वाली है। बीजेपी उत्तर प्रदेश समेत देश में अपनी सबसे बड़ी हार का सामना करने जा रही है।''

कांग्रेस नेता ने कहा, "उत्तर प्रदेश देश की सत्ता का मार्ग प्रशस्त करता है। अब उत्तर प्रदेश ने मन बना लिया है कि यहां पर भी परिवर्तन लाना है, भारत में परिवर्तन लाना है।  इसीलिए जनता ने यह निर्णय ले लिया गया है कि भाजपा को हराना है" 

कन्नौज में यूपी में इंडिया गठबंधन के जीत का दावा करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा के शीर्ष नेता औ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा, "नरेंद्र मोदी ने 10 सालों में कभी भी अडानी और अंबानी का नाम नहीं लिया। उन्होंने 10 साल में हजारों भाषण दिए लेकिन कभी उनका नाम नहीं लिया। जब कोई डर जाता है तो वह उनका नाम लेता है, जिसके बारे में उसे लगता है कि वो उन्हें बचा लेगा।" 

राहुल गांधी ने आगे कहा, "नरेंद्र मोदी ने अपने दो दोस्तों का नाम लिया है कि मुझे बचा लो, मुझे इंडिया गठबंधन ने घेर लिया है और मैं हार रहा हूं। अडानी-अंबानी मुझे बचा लो। इसीलिए नरेंद्र मोदी ने उनका नाम लिया। उन्हें यह भी पता है कि अडानी टेंपो में पैसे कैसे भेजते हैं। प्रधानमंत्री को टेंपो का निजी अनुभव है। अब बीजेपी, नरेंद्र मोदी और अमित शाह आपका ध्य़ान डायवर्ट करने की कोशिश करेंगे।''

कांग्रेस नेता ने कहा, "अगले 10-15 दिनों तक वे आपका ध्यान भटकाने की कोशिश करेंगे लेकिन आप भटकिए मत। भारत में आम चुनाव में सिर्फ एक ही मुद्दा है, सभी मुद्दे उसी से पैदा होते हैं वो है भारत का संविधान।" 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "There is a storm of 'India Alliance' in UP, BJP will lose badly", Rahul Gandhi said in Kannauj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे