Lok Sabha Elections 2024: "राहुल बाबा दिक्कत सीट से नहीं, आपसे है, आप रायबरेली से भी हारने जा रहे हैं”, अमित शाह का कांग्रेस नेता पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 5, 2024 11:29 AM2024-05-05T11:29:19+5:302024-05-05T11:34:18+5:30

अमित शाह ने राहुल गांधी के रायबरेली से भरे गये नामांकन पर हमला करते हुए कहा कि असली समस्या निर्वाचन क्षेत्रों को लेकर नहीं है, बल्कि खुद राहुल गांधी में है। वो जहां भी जाएंगे, उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा।

Lok Sabha Elections 2024: "Rahul Baba, the problem is not with the seat, it is with you, you are going to lose from Rae Bareli also", Amit Shah's attack on Congress leader | Lok Sabha Elections 2024: "राहुल बाबा दिक्कत सीट से नहीं, आपसे है, आप रायबरेली से भी हारने जा रहे हैं”, अमित शाह का कांग्रेस नेता पर हमला

फाइल फोटो

Highlightsअमित शाह ने राहुल गांधी के रायबरेली से भरे गये चुनावी नामांकन पर किया हमला शाह ने कहा कि असली समस्या निर्वाचन क्षेत्रों को लेकर नहीं है, बल्कि खुद राहुल गांधी में हैउन्होंने कहा कि राहुल गांधी जहां भी चुनाव लड़ने जाएंगे, उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा

अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वो चुनाव में हार के डर से बार-बार निर्वाचन क्षेत्र बदल रहे हैं। अमित शाह ने गुजरात के बोडेली में आयोजित एक चुनावी सभा में कहा, ''असली समस्या निर्वाचन क्षेत्रों को लेकर नहीं है, बल्कि खुद राहुल गांधी में है, इसलिए वो जहां भी जाएंगे, उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा।''

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार अमित शाह की यह टिप्पणी राहुल गांधी द्वारा रायबरेली से चुनावी नामांकन दाखिल करने के एक दिन बाद आई है। राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में पार्टी की बची एकमात्र सीट रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं।

राहुल गांधी ने साल 2019 का लोकसभा चुनाव यूपी के अमेठी और केरल की वायनाड सीटों से लड़ा था। जहां उन्होंने वायनाड से जीत हासिल की, जबकि अमेठी सीट पर उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था।

अमित शाह ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर कहा, “वह पहले अमेठी से चुनाव लड़ते थे, लेकिन स्मृति ईरानी से हारने के बाद वह वायनाड भाग गए। अब वह वायनाड में चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, इसलिए रायबरेली आ गये हैं।”

उन्होंने कहा, “राहुल अमेठी में स्मृति ईरानी से हारने के बाद वायनाड भाग गए। अब उन्हें वायनाड में हार का डर है, इस कारण वो रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल बाबा, दिक्कत सीट से नहीं आपसे है, आप बड़े अंतर से रायबरेली हारने जा रहे हैं।”

इसके साथ अमित शाह ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा, "दिक्कत की बात यह है कि अगर इंडिया गठबंधन जीता, तो उनके पास कोई प्रधानमंत्री पद का कोई सक्षम उम्मीदवार नहीं है। भाजपा का चेहरा स्पष्ट है। अगर हम जीते तो नरेंद्र मोदी हमारे पीएम होंगे लेकिन अगर इंडिया गठबंधन जीता तो पीएम कौन होगा? शरद पवार, ममता बनर्जी, स्टालिन, उद्धव ठाकरे या फिर राहुल गांधी?”

शाह ने कांग्रेस पर ''देश को उत्तर और दक्षिण भारत में बांटने'' का आरोप लगाते हुए कहा, ''उन्हें इस देश की सत्ता नहीं दी जा सकती है। उन्होंने आरक्षण को लेकर भाजपा के बारे में "झूठी" अफवाह उड़ाई है।

भाजपा नेता ने कहा, “मोदी के पास 2014 और 2019 में पूर्ण बहुमत था लेकिन उन्होंने कभी भी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए दिये जा रहे आरक्षण को नहीं छुआ। यह मोदी की गारंटी है कि जब तक भाजपा सत्ता में है, कोई भी आरक्षण को छू नहीं सकता है।''

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Rahul Baba, the problem is not with the seat, it is with you, you are going to lose from Rae Bareli also", Amit Shah's attack on Congress leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे