Lok Sabha Elections 2024: "प्रधानमंत्री जी अभी तक राहुल गांधी के दिये 'बहस के निमंत्रण' को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए हैं", जयराम रमेश का मोदी पर तीखा हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 15, 2024 10:11 AM2024-05-15T10:11:13+5:302024-05-15T10:19:32+5:30

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अभी भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ बहस का निमंत्रण स्वीकार करने का साहस नहीं जुटा पाए हैं।

Lok Sabha Elections 2024: Prime Minister Narendra Modi has still not been able to muster the courage to accept the 'debate invitation' given by Rahul Gandhi", Jairam Ramesh's very sharp attack | Lok Sabha Elections 2024: "प्रधानमंत्री जी अभी तक राहुल गांधी के दिये 'बहस के निमंत्रण' को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए हैं", जयराम रमेश का मोदी पर तीखा हमला

फाइल फोटो

Highlightsमोदीजी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ बहस का निमंत्रण स्वीकार करने का साहस नहीं जुटा पाए हैंकांग्रेस महासचिव जयराम रमेश का प्रधानमंत्री मोदी पर हमलाजयराम रमेश ने कहा कि 56 इंच के सीने वाले ने अभी तक निमंत्रण स्वीकार नहीं किया है

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ बहस का निमंत्रण स्वीकार करने की 'हिम्मत नहीं जुटाई' है।

जयराम रमेश ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर "डरो मत" हैशटैग के साथ किये पोस्ट में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहस करने का निमंत्रण स्वीकार करने के राहुल गांधी के पत्र का चौथा दिन है। 56 इंच के सीने वाले ने अभी तक निमंत्रण स्वीकार करने की हिम्मत नहीं जुटाई है।"

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इससे पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ सार्वजनिक बहस का निमंत्रण स्वीकार करते हुए भाजयुमो के उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश को नामित किया था।

13 मई को भाजयुमो के उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश, जिन्हें तेजस्वी सूर्या ने राहुल गांधी के साथ बहस के लिए नामित किया था। उन्होंने कहा कि वो बहस के लिए उत्सुक हैं और उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस नेता इससे उस तरह नहीं भागेंगे, जैसे वह अमेठी से भागे थे।

गौरतलब है कि सेवानिवृत्त जस्टिस मदन बी लोकुर, जस्टिस अजीत पी शाह और पत्रकार एन राम ने प्रमुख चुनावी मुद्दों पर बहस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निमंत्रण दिया था।

तेजस्वी सूर्या ने अभिनव प्रकाश के नाम का प्रस्ताव यह कहते हुए रखा कि वह दलित जाति, पासी से हैं, जो रायबरेली में अनुसूचित जाति की आबादी का 30 प्रतिशत से अधिक का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जहां से राहुल गांधी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

अभिनव प्रकाश की साख के बारे में विस्तार से बताते हुए तेजस्वी सूर्या ने एक पत्र में लिखा, "वह न केवल हमारी युवा शाखा के एक प्रतिष्ठित नेता हैं, बल्कि हमारी सरकार द्वारा लागू की गई नीतियों और सुधारों के एक मुखर प्रवक्ता भी हैं। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और एक सहायक दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं।

मालूम हो कि बीते 10 मई को राहुल गांधी ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश मदन बी लोकुर, अजीत पी शाह और पत्रकार एन राम को संबोधित एक पत्र में, गांधी ने स्वयं या कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के माध्यम से बहस में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की।

राहुल गांधी ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा, "प्रमुख दलों के लिए स्वस्थ लोकतंत्र के लिए एक मंच से अपना दृष्टिकोण देश के सामने रखना एक सकारात्मक पहल होगी। कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा के निमंत्रण को स्वीकार करती है। देश को प्रधानमंत्री से भी उम्मीद है कि वह इस संवाद में भाग लेंगे।"

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: Prime Minister Narendra Modi has still not been able to muster the courage to accept the 'debate invitation' given by Rahul Gandhi", Jairam Ramesh's very sharp attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे