Lok Sabha Elections 2024: अहमदाबाद के इस स्कूल में पीएम मोदी डालेंगे वोट, बैंड-बाजे से स्वागत की तैयारी; देखें वीडियो

By अंजली चौहान | Published: May 7, 2024 07:10 AM2024-05-07T07:10:37+5:302024-05-07T07:13:25+5:30

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में अपना वोट डालेंगे।

Lok Sabha Elections 2024 PM Narendra Modi will cast his vote in Nishan Higher Secondary School school of Ahmedabad preparations are being made to welcome him with a band watch video | Lok Sabha Elections 2024: अहमदाबाद के इस स्कूल में पीएम मोदी डालेंगे वोट, बैंड-बाजे से स्वागत की तैयारी; देखें वीडियो

Lok Sabha Elections 2024: अहमदाबाद के इस स्कूल में पीएम मोदी डालेंगे वोट, बैंड-बाजे से स्वागत की तैयारी; देखें वीडियो

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए आज वोट देंगे। पीएम अहमदाबाद में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान करेंगे जिसके लिए तैयरियां कर ली गई है। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं, प्रधानमंत्री के अपने गृह क्षेत्र पहुंचने की खुशी में पोलिंग बूथ पर ढोल-बाजों की तैयारी की गई है जिससे पीएम का स्वागत होने वाला है।

सोशल मीडिया पर स्कूल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि लोग पीएम के आगमन से कितने उत्साहित हैं। 

गौरतलब है कि गुजरात में तीसरे चरण की 25 संसदीय सीटों पर आज मतदान होगा। गुजरात में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह भी बतौर उम्मीदवार खड़े हैं जिनकी आज परीक्षा होने वाली है।

इससे पहले, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की। कांग्रेस गुजरात में AAP के साथ गठबंधन में है जहां वह 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि AAP भावनगर और भरूच निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी।

गुजरात में चल रहे आम चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को 26 में से 25 सीटों के लिए मतदान होना है।

तीसरे चरण में कच्छ, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा निर्वाचन क्षेत्र शामिल होंगे। उदयपुर, भरूच, बारडोली, नवसारी और वलसाड। हालाँकि, सूरत में मतदान नहीं होगा क्योंकि भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल को पिछले सप्ताह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था। यह फैसला कांग्रेस के नीलेश कुंभानी का नामांकन खारिज होने और अन्य उम्मीदवारों के चुनाव से हटने के बाद आया है।  चुनाव नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 PM Narendra Modi will cast his vote in Nishan Higher Secondary School school of Ahmedabad preparations are being made to welcome him with a band watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे