Lok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म कर देगा", अमित शाह ने मनमोहन सरकार की आलोचना करते हुए कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 2, 2024 08:15 AM2024-05-02T08:15:17+5:302024-05-02T08:23:33+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल देश से आतंकवाद और वामपंथी उग्रवाद को खत्म कर देगा। 

Lok Sabha Elections 2024: "Narendra Modi's third term will end terrorism and Naxalism", Amit Shah said while criticizing Manmohan Singh government | Lok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म कर देगा", अमित शाह ने मनमोहन सरकार की आलोचना करते हुए कहा

फाइल फोटो

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल देश से आतंकवाद और वामपंथी उग्रवाद को खत्म कर देगाकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हुबली में पूर्व की मनमोहन सरकार पर हमला करते हुए कहाृमोदी के तीसरे कार्यकाल का मतलब चंद्रयान, मंगल यान और आदित्य यान मिशन की सफलता है

हुबली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल देश से आतंकवाद और वामपंथी उग्रवाद को खत्म कर देगा। उन्होंने कर्नाटक के हुबली में एक सार्वजनिक रैली के दौरान कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल का मतलब चंद्रयान, मंगल यान और आदित्य यान मिशन की सफलता है।"

समाचार वेबसाइट एनडीटीवी के अनुसार भाजपा नेता अमित शाह ने कहा, "सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के शासनकाल के दौरान पाकिस्तान से घुसपैठिए यहां आकर बम विस्फोट करते थे और भाग जाते थे। उन्होंने सोचा कि वे इसी तरह भाग सकते हैं और उरी और पुलवामा हमलों को अंजाम दिया। उन्हें इसका एहसास नहीं था कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और 10 दिनों के भीतर सर्जिकल और हवाई हमलों से उनके दिमाग ठिकाने आ गए।”

उन्होंने कांग्रेस पर अयोध्या राम मंदिर मामले को लटकाने और इसे 70 साल तक खींचने का आरोप लगाया। गृहमंत्री शाह ने कहा, "जब प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे कार्यकाल के लिए कार्यभार संभाला, तो अयोध्या का केस जीत लिया गया। उसके बाद राम मंदिर के लिए भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया और आखिर में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन किया गया।"

अमित शाह ने यह भी दावा किया कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित शीर्ष कांग्रेस नेता राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुए क्योंकि उन्हें डर था कि वे अपना वोट बैंक खो देंगे।

गृहमंत्री शाह ने कर्नाटक के धारवाड़ संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार प्रह्लाद जोशी की भारी अंतर से जीत सुनिश्चित करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री जोशी ने यह सुनिश्चित किया कि हुबली-धारवाड़ शहरों में अधिक से अधिक संख्या में कोरोना टीके पहुंचे। इसके अलावा धारवाड़ में 19 लाख घर बनाये गये हैं। ऐसे में मतदाता उन्हें खोने की गलती न करें।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Narendra Modi's third term will end terrorism and Naxalism", Amit Shah said while criticizing Manmohan Singh government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे