Lok Sabha Elections 2024: पैर के अंगूठे से दबाया EVM का बटन, पैर पर ही लगी अमिट स्याही, गुजरात में दिखा ये दृश्य, वीडियो

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 7, 2024 02:28 PM2024-05-07T14:28:03+5:302024-05-07T14:29:20+5:30

गुजरात की सभी 25 सीट पर मतदान तीसरे चरण में ही हो रहा है। लोग भारी संख्या में अपने घरों से निकल कर वोट कर रहे हैं। इसी दौरान नाडियावाड में एक खास दृश्य देखने को मिला। एक मतदाता अंकित सोनी ने यहां एक मतदान केंद्र पर अपने पैरों से वोट डाला।

Lok Sabha Elections 2024 Nadiad Gujarat voter casts his vote through his feet Video | Lok Sabha Elections 2024: पैर के अंगूठे से दबाया EVM का बटन, पैर पर ही लगी अमिट स्याही, गुजरात में दिखा ये दृश्य, वीडियो

(स्क्रीनशॉट)

Highlights देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 93 सीट पर मतदान जारीगुजरात की सभी 25 सीट पर मतदान तीसरे चरण में ही हो रहा हैएक मतदाता अंकित सोनी ने यहां एक मतदान केंद्र पर अपने पैरों से वोट डाला

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 93 सीट पर मतदान जारी है। गुजरात की सभी 25 सीट पर मतदान तीसरे चरण में ही हो रहा है। लोग भारी संख्या में अपने घरों से निकल कर वोट कर रहे हैं। इसी दौरान नाडियावाड में एक खास दृश्य देखने को मिला। एक मतदाता अंकित सोनी ने यहां एक मतदान केंद्र पर अपने पैरों से वोट डाला।

एक हादसे में अपने दोनों हाथ गवां चुके अंकित सोनी ने पैर के अंगूठे से ही ईवीएम का बटन दबाया और वोट के बाद लगाई जाने वाली अमिट स्याही भी उनके पैर के अंगूठे पर ही लगाई गई। अपने मत का प्रयोग करने के बाद अंकित सोनी ने बताया कि उन्होंने 20 साल पहले बिजली के झटके के कारण अपने दोनों हाथ खो दिए थे। फिर शिक्षकों और गुरु के आशीर्वाद से स्नातक, सीएस किया। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि वे बाहर आएं और मतदान करें।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मंगलवार को गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पत्नी के साथ वोट देने पहुंचे। गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे शाह ने नारणपुरा इलाके में मतदान केंद्र पर जाते हुए लोगों का अभिवादन किया, उनसे बातचीत की और ऑटोग्राफ दिए। शाह के साथ उनकी पत्नी सोनल शाह, पुत्र जय शाह और परिवार के अन्य सदस्य भी थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शाह ने मतदान केंद्र से बाहर निकलकर लोगों के सामने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई। 

तीसरे चरण में जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है उनमें गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश की नौ, छत्तीसगढ़ की सात, बिहार की पांच, असम की चार और गोवा की दो सीट के चुनाव शामिल हैं। उत्तर प्रदेश की संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली संसदीय सीट पर मतदान होगा। उप्र में इस चरण में 100 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 1.88 करोड़ मतदाता मतदान कर सकेंगे। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 Nadiad Gujarat voter casts his vote through his feet Video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे