Lok Sabha Elections 2024: "मोदीजी 'मंगलसूत्र' और 'मुसलमानों' की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हम चुनाव जीत रहे हैं", मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रधानमंत्री पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 1, 2024 12:25 PM2024-05-01T12:25:19+5:302024-05-01T12:32:53+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीते मंगलवार को मुसलमानों पर अधिक बच्चे पैदा करने का आरोप लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना की।

Lok Sabha Elections 2024: "Modiji is talking about 'Mangalsutra' and 'Muslims' because we are winning elections", Mallikarjun Kharge's attack on the Prime Minister | Lok Sabha Elections 2024: "मोदीजी 'मंगलसूत्र' और 'मुसलमानों' की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हम चुनाव जीत रहे हैं", मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रधानमंत्री पर हमला

फाइल फोटो

Highlightsखड़गे ने मुसलमानों पर अधिक बच्चे पैदा करने का आरोप लगाने के लिए मोदी की आलोचना कीउन्होंने मोदी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि बड़ा परिवार होने के पीछे मुख्य कारण गरीबी हैहम बहुमत की ओर बढ़ रहे हैं, इसीलिए मोदीजी 'मंगलसूत्र' और 'मुसलमानों' की बात कर रहे हैं

नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीते मंगलवार को मुसलमानों पर अधिक बच्चे पैदा करने का आरोप लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना की। खड़गे ने कहा कि बड़ा परिवार होने के पीछे मुख्य कारण गरीबी है। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके भी पांच बच्चे हैं।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार कांग्रेस प्रमुख ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, “दरअसल कांग्रेस की अगुवाई वाली इंडिया गठबंधन बहुमत की ओर बढ़ रहा है, इसीलिए मोदीजी भय में हैं और उस कारण वो 'मंगलसूत्र' और 'मुसलमानों' के बारे में बात करते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "मोदीजी कहते हैं कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन सत्ता में आने के बाद लोगों का धन चुराकर उन लोगों को देगी, जिनके अधिक बच्चे हैं। लेकिन मोदीजी यह भूल गये कि गरीब लोगों के ही हमेशा अधिक बच्चे होते हैं।”

खड़गे की यह टिप्पणी पीएम मोदी के द्वारा पिछले महीने दिये उस बयान पर आयी है, जिसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मुसलमानों पर टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया था। पीएम मोदी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के घोषणापत्र का उद्देश्य एक परिवार के बच्चों की संख्या के आधार पर संपत्ति का वितरण करना है। कांग्रेस ने पहले कहा था कि मुसलमानों को देश की संपत्ति तक पहुंचने में प्राथमिकता मिलनी चाहिए।

पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में लोकसभा चुनाव रैली में कहा था, "कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया है कि वे माताओं और बहनों से सोने का हिसाब लेंगे। उसके बारे में जानकारी लेंगे और फिर उस संपत्ति को बांटेंगे। इससे पहले मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।"

उन्होंने कहा था, "इससे पहले जब कांग्रेस सरकार सत्ता में थी, उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। इसका सीधा मतलब यह है कि यह संपत्ति किसे वितरित की जाएगी? यह उन लोगों में वितरित की जाएगी जिनके अधिक बच्चे हैं। माताओं और बहनों से लिया गया धन घुसपैठियों को बांट दिया जाएगा क्या आपकी मेहनत की कमाई घुसपैठियों के पास चली जानी चाहिए? क्या आप इसे स्वीकार करते हैं?"

अपनी पार्टी के घोषणापत्र के बारे में प्रधानमंत्री के दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खड़गे ने कहा, ''जिनके पास अधिक बच्चे हैं, उनके पास संपत्ति का पुनर्वितरण करने का प्रस्ताव है, क्या केवल मुसलमानों के पास ही अधिक बच्चे हैं?, मेरे पास भी पांच हैं।"

मल्लिकार्जुन खड़गे के बच्चे प्रियांक, राहुल, प्रियदर्शिनी, जयश्री और मिलिंद बच्चे हैं। खड़गे ने कहा, "मैं इकलौता बेटा था। मेरा घर जला दिया गया और सभी लोग मर गए। उस वक्त मेरे पिता ने कहा था कि मैं केवल आपके बच्चों को देखने के लिए जीवित हूं।''

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''गरीबों के पास अधिक बच्चे हैं क्योंकि उनके पास धन नहीं है लेकिन मोदीजी केवल मुसलमानों के बारे में ही क्यों बात करते रहते हैं? मुसलमान भी इसी देश के हैं। अब समय आ गया है कि हमें निर्माण करना है' कि देश को सभी को साथ लेकर चलने से है या फिर भाजपा जैसों के तोड़ने से है।''

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Modiji is talking about 'Mangalsutra' and 'Muslims' because we are winning elections", Mallikarjun Kharge's attack on the Prime Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे