Lok Sabha Elections 2024: "अमेठी के लिए केएल शर्मा नये नहीं है, उनसे हमारा पुराना नाता है", प्रियंका गांधी ने किशोरी लाल की उम्मीदवारी की तारीफ की

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 3, 2024 12:34 PM2024-05-03T12:34:25+5:302024-05-03T12:37:27+5:30

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अमेठी सीट के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा की तारीफ करते हुए उन्हें परिवार के बेहद करीबी बताया है।

Lok Sabha Elections 2024: "KL Sharma is not new to Amethi, we have an old relationship with him", Priyanka Gandhi praised Kishori Lal's candidature | Lok Sabha Elections 2024: "अमेठी के लिए केएल शर्मा नये नहीं है, उनसे हमारा पुराना नाता है", प्रियंका गांधी ने किशोरी लाल की उम्मीदवारी की तारीफ की

फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अमेठी सीट के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा की तारीफ कीप्रियंका गांधी ने किशोरी लाल शर्मा को परिवार के बेहद करीबी बताया हैउन्होंने कहा कि किशोरी लाल जी ने वर्षों अमेठी, रायबरेली के लोगों की सेवा की है

नई दिल्ली: कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में अमेठी सीट के लिए अपने लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने किशोरी लाल शर्मा की तारीफ करते हुए उन्हें परिवार के बेहद करीबी बताया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि उनकी मां और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की रायबेरली से जीत के पीछे किशोरी लाल शर्मा का बड़ा हाथ रहा है और वो गांधी-नेहरू परिवार के बेहद भरोसेमंद हैं।

पार्टी द्वारा केएल शर्मा के नाम के ऐलान के बाद प्रियंका गांधी ने आज सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर किये पोस्ट में शर्मा को बधाई दी और उनके जीत की उम्मीद जताई।

प्रियंका ने कहा, "किशोरी लाल शर्मा जी से हमारे परिवार का वर्षों का नाता है। अमेठी, रायबरेली के लोगों की सेवा में वे हमेशा मन-प्राण से लगे रहे। उनका जनसेवा का जज्बा अपने आप में एक मिसाल है। आज खुशी की बात है कि श्री किशोरी लाल जी को कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार बनाया है। किशोरी लाल जी की निष्ठा और कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण अवश्य ही उन्हें इस चुनाव ने सफलता दिलाएगा। ढेर सारी शुभकामनायें।"

मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी ने कई सारी कयासबाजी को घता बताते हुए संभावित रूप से राहुल गांधी के नाम को नकारते हुए अमेठी सीट के लिए केएल शर्मा के नाम का ऐलान किया। इसके साथ पार्टी ने राहुल गांधी को रायबरेली से उम्मीदवार के रूप में नामित किया है। राहुल गांधी साल 2004 से अमेठी की सीट जीतते आ रहे थे लेकिन साल 2019 में उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था।

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को अमेठी और रायबरेली में मतदान होगा। इस बीच कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा ने गांधी परिवार की "पारंपरिक सीट" अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका देने के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।

अमेठी में राहुल गांधी को 'बदलने' और बीजेपी के इस आरोप पर कि राहुल गांधी सीट छोड़कर 'भाग गए'। केएल शर्मा ने कहा कि राहुल इस समय पूरे देश के लिए लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा, "मैं खड़गे जी, सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को उस सीट से चुनाव लड़ने का मौका दिया, जो सीट उनका पारिवारिक गढ़ है। मैं कड़ी मेहनत करूंगा। मैं पिछले 40 वर्षों से यहां हूं। साल 1987 में युवा कांग्रेस सदस्य के रूप में आया था और तब से मैं यहीं हूं। 1987 में राजीव जी मुझे यहां ले आए थे। हमने यहां से सोनिया जी को जिताया, राजीव जी को यहां से जिताया है।''

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "KL Sharma is not new to Amethi, we have an old relationship with him", Priyanka Gandhi praised Kishori Lal's candidature

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे