Lok Sabha Elections 2024: "बारामती में सुनेत्रा पवार की जीत को लेकर आश्वस्त हूं", अजीत पवार ने 'बहन बनाम पत्नी' के चुनाव जंग में दिया बड़ा बयान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 9, 2024 08:33 AM2024-05-09T08:33:45+5:302024-05-09T08:37:36+5:30

शरद पवार के भतीजे और एनसीपी के प्रमुख अजित पवार ने बारामती चुनाव को लेकर कहा कि वहां से उनकी पार्टी की प्रत्याशी सुनेत्रा पवार जीत रही हैं।

Lok Sabha Elections 2024: "I am confident of Sunetra Pawar's victory in Baramati", Ajit Pawar gave a big statement in the election battle of 'sister vs wife' | Lok Sabha Elections 2024: "बारामती में सुनेत्रा पवार की जीत को लेकर आश्वस्त हूं", अजीत पवार ने 'बहन बनाम पत्नी' के चुनाव जंग में दिया बड़ा बयान

फाइल फोटो

Highlightsअजित पवार ने कहा कि बारामती लोकसभा क्षेत्र से उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार जीत रही हैंअजित पवार ने बारामती में बहन बनाम पत्नी के चुनावी जंग में पत्नी के जीत पर भरोसा जताया बारामती से शरद पवार की बेटी और मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले चुनावी मैदान में हैं

पुणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख अजीत पवार ने बीते बुधवार को इस बात को लेकर विश्वास जताया कि बारामती संसदीय क्षेत्र से उनकी पार्टी की उम्मीदवार सुनेत्रा चौधरी की जीत पूरी तरह से सुनिश्चित है। शरद पवार के गढ़ माने जाने वाले बारामती में बीते 7 मई को मतदान संपन्न हुआ है।

लोकसभा के इस चुनाव में बारामती में कई सियासी दिग्गजों और सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार भाजपा के नेतृत्व वाले महा युति गठबंधन की उम्मीदवार हैं, जिनका मुकाबला मौजूदा सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के साथ है, जो महाविकास अघाड़ी की ओर से चुनावी मैदान में हैं।

बारामती निर्वाचन क्षेत्र को पवार परिवार का गढ़ माना जाता है। अजित पवार के चाचा शरद पवार ने 1984 में पहली बार इस सीट पर जीत दर्ज की थी। उसके बाद से बारामती पवार परिवार के खाते में रही है। हालांकि, पवार परिवार के भीतर लड़ाई के साथ यह सीट चाचा और भतीजा के बीच प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गई है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अजित पवार ने कहा, "बारामती संसदीय क्षेत्र से हमारी पार्टी की उम्मीदवार सुनेत्रा पवार चुनाव जीतेंगी।"

बारामती चुनाव से उनकी अपेक्षाओं के बारे में पूछे जाने पर अजीत पवार ने कहा, "बारामती में चुनाव प्रचार के दौरान हमने अपना काम किया है। मैं नागरिकों और मतदाताओं से कह रहा था कि वे विरोधी पक्ष की भावनात्मक अपीलों में न पड़ें। मतदाताओं और नागरिकों को सोच-समझकर वोट करना है।"

डिप्टी सीएम पवार ने आगे कहा, "मैंने बारामती के लोगों से कहा कि वो वोट देने से पहले इस बात पर विचार करें कि चुनाव के बाद भी उनके लिए कौन काम करेगा और कौन विकास परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार से धन ला सकता है। उन्हें इस बात पर विचार करना चाहिए कि क्षेत्र में जल संकट से संबंधित मुद्दों को कौन हल कर सकता है और इसलिए मुझे यकीन है कि मतदाताओं ने हमारे बारे में सोचा है। इसलिए मुझे भरोसा है कि हमारी पार्टी की उम्मीदवार इस सीट जीतेंगी, हालांकि अंतिम नतीजों के लिए 4 जून तक इंतजार करना होगा।"

अजित पवार ने महाराष्ट्र में कम मतदान प्रतिशत पर भी निराशा व्यक्त की और कहा कि राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में मतदान प्रतिशत पिछली बार की तुलना में बढ़ा है, लेकिन तुलनात्मक रूप से महाराष्ट्र में इस बार मतदान प्रतिशत कम रहा है।

उन्होंने कहा, "अगर हम विशेष रूप से बारामती के बारे में बात करें तो यहां पर मतदान प्रतिशत लगभग 59 प्रतिशत है, जो कि पिछली बार के चुनाव से कुछ अधिक है, हालांकि, मुझे उम्मीद थी कि यह 65 से 70 प्रतिशत के बीच होना चाहिए था।''

डिप्टी सीएम ने कहा, "क्या यह गर्मी का कारण था या कोई अन्य कारण, मुझे अभी पता नहीं है, लेकिन मैं नागरिकों से अपील करना चाहता हूं कि आगामी चरण में, जो कि 13 मई को चौथा चरण है। उसमें वो बड़ी संख्या में मतदान करें और अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करें।''

मालूम हो कि चुनाव आयोग की ओर से दिये आंकड़ों के अनुसार 7 मई को देश में तीसरे चरण का मतदान हुआ। तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 60.97 प्रतिशत मतदान हुआ था। तीसरे चरण में असम में सबसे अधिक 75.01 प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम मतदान महाराष्ट्र में 53.95 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "I am confident of Sunetra Pawar's victory in Baramati", Ajit Pawar gave a big statement in the election battle of 'sister vs wife'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे