Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक में दरक सकता है कांग्रेस का किला, 5 एमएलए और 2 एमएलसी कर सकते हैं बगावत, बोले- "हम गुलाम नहीं हैं''

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 27, 2024 02:20 PM2024-03-27T14:20:10+5:302024-03-27T14:23:36+5:30

कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस पार्टी में भारी कहल मचा हुआ है। हालात यह है कि आम चुनाव को लेकर कर्नाटक में मजूबत कांग्रेस का किला कभी भी दरक सकता है।

Lok Sabha Elections 2024: Congress's fort may crack in Karnataka, 5 MLAs and 2 MLCs may rebel, said - 'We are not slaves' | Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक में दरक सकता है कांग्रेस का किला, 5 एमएलए और 2 एमएलसी कर सकते हैं बगावत, बोले- "हम गुलाम नहीं हैं''

फाइल फोटो

Highlightsकर्नाटक में लोकसभा चुनाव के टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस पार्टी में भारी कहल मचा हुआ हैआम चुनाव को लेकर कर्नाटक में मजूबत कांग्रेस का किला कभी भी दरक सकता हैटिकट बंटवारे से असंतुष्ट पांच विधायक और दो एमएलसी कभी भी दे सकते हैं कांग्रेस से इस्तीफा

बेंगलुरु:कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस पार्टी में भारी कहल मचा हुआ है। हालात यह है कि आम चुनाव को लेकर कर्नाटक में मजूबत कांग्रेस का किला कभी भी दरक सकता है। खबरों के मुताबिक पार्टी के टिकट बंटवारे से असंतुष्ट पांच विधायक और दो एमएलसी कभी भी पार्टी का दामन छोड़ते हुए इस्तीफा दे सकते हैं।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार बगावत का रूख अख्तियार किये विधायकों ने कहा, ''हम गुलाम नहीं हो सकते।'' इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी केवल परिवार के भीतर टिकटों को बांट रही है।

कांग्रेस विधायकों ने टिकट वितरण को लेकर असंतोष जताते हुए पार्टी आलाकमान को विधानसभा अध्यक्ष से मिलने और इस्तीफा देने की धमकी दी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी आलाकमान ने उनकी राय सुनी लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया है।

मालूम हो कि बीते 21 मार्च को कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कर्नाटक में 17 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची की जारी की थी। जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद सहित पांच अन्य मंत्रियों के बच्चों का नाम शामिल किया गया था। वही कांग्रेस की पहली लिस्ट 8 मार्च को जारी की गई थी।

इससे पहले केएच मुनियप्पा ने कहा था कि वह चाहते हैं कि कोलार का टिकट उनके परिवार के किसी सदस्य को दिया जाए, जबकि इस क्षेत्र के नेताओं का एक वर्ग पूर्व राज्यसभा सदस्य एल हनुमंतैया का समर्थन करता है। कर्नाटक में दो चरणों में 26 अप्रैल और 7 मई को मतदान होगा।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: Congress's fort may crack in Karnataka, 5 MLAs and 2 MLCs may rebel, said - 'We are not slaves'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे