Lok Sabha Elections 2024: "भाजपा राम मंदिर पर नहीं रुकेगी, हमें देश का हर मंदिर मुक्त कराना है, हमारा एजेंडा लंबा है", हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया विवादित बयान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 10, 2024 08:09 AM2024-05-10T08:09:23+5:302024-05-10T08:13:59+5:30

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस जानती है कि हम राम मंदिर पर रुकने वाले नहीं हैं, हमें अपने देश के हर मंदिर को मुक्त कराना है। हमारा एजेंडा लंबा है।'

Lok Sabha Elections 2024: "BJP will not stop at Ram Temple, we have to liberate every temple in the country, our agenda is long", Himanta Biswa Sarma gave controversial statement | Lok Sabha Elections 2024: "भाजपा राम मंदिर पर नहीं रुकेगी, हमें देश का हर मंदिर मुक्त कराना है, हमारा एजेंडा लंबा है", हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया विवादित बयान

फाइल फोटो

Highlightsहिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस जानती है कि हम राम मंदिर पर रुकने वाले नहीं हैंअसम के सीएम ने कहा कि हमें अपने देश के हर मंदिर को मुक्त कराना है, हमारा एजेंडा लंबा हैमोदी की झोली में 400 सीटें इसलिए डालनी हैं ताकि अयोध्या में फिर से बाबरी न बने

भुवनेश्वर: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बीते गुरुवार को दावा किया कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में जीतने के बाद अयोध्या में राम मंदिर के स्थान पर फिर से बाबरी मस्जिद बनवा सकती है।

सीएम सरमा ने ओडिशा के मलकानगिरी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि बाबरी मस्जिद को फिर से बनने से रोकना है तो भाजपा की झोली में जनता को 400 सीटें डालनी होंगी।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने चुनावी रैली में कहा, “लोग हमसे पूछते हैं कि भाजपा को 400 सीटें क्यों चाहिए। हमें 400 सीटें इसलिए चाहिए क्योंकि अगर चुनाव में कांग्रेस जीती तो वो राम मंदिर की जगह फिर से बाबरी मस्जिद बना सकती है। इसलिए हमें यह तय करने के लिए अयोध्या में फिर से राम मंदिर की जगह बाबरी मस्जिद न बने और इसके लिए नरेंद्र मोदी को 400 से अधिक सीटें देनी होंगी और उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाना होगा।”

बीजेपी नेता सरमा ने कहा कि उनकी पार्टी राम मंदिर निर्माण पर नहीं रुकेगी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पहले हमसे तारीख पूछती थी कि राम मंदिर कब तक बनेगा। अब उन्होंने इसके बारे में पूछना बंद कर दिया है। कांग्रेस जानती है कि हम राम मंदिर पर रुकने वाले नहीं हैं, हमें अपने देश के हर मंदिर को मुक्त कराना होगा। हमारा एजेंडा लंबा है।''

मालूम हो कि साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने का आदेश दिया था। इसी साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर का उद्घाटन किया था। इस महीने की शुरुआत में पीएम मोदी ने दावा किया था कि वह कांग्रेस को राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने से रोकने के लिए 400 लोकसभा सीटें चाहते हैं।

उन्होंने कहा था, "मोदी 400 सीटें चाहते हैं ताकि कांग्रेस खेल खराब करने के लिए अनुच्छेद 370 वापस न लाए, मोदी 400 सीटें चाहते हैं ताकि कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर पर बाबरी ताला न लगा दे।"

वहीं पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बीते गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी झूठ बोल रहे हैं और कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेगी।

उन्होंने कहा, "यह सरासर झूठ है। कांग्रेस पार्टी ने कई बार कहा है कि वह अदालत के फैसले का सम्मान करेगी। हमने यह अतीत में भी किया है और आगे भविष्य में भी ऐसा ही करेंगे।''

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "BJP will not stop at Ram Temple, we have to liberate every temple in the country, our agenda is long", Himanta Biswa Sarma gave controversial statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे