Lok Sabha Elections 2024: "भाजपा को इस चुनाव में 150 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी", राहुल गांधी ने अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में की भविष्यवाणी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 17, 2024 10:38 AM2024-04-17T10:38:56+5:302024-04-17T10:50:56+5:30

राहुल गांधी ने मोदी सरकार और भगवा पार्टी पर बेहद तगड़ा हमला करते हुए कहा कि देश में जिस प्रकार की परिस्थितियों का निर्माण हुआ है, उससे लगता है कि आगामी लोकसभा चुनाव में केवल 150 सीटों पर सिमट जाएगी।

Lok Sabha Elections 2024: "BJP will not get more than 150 seats in this election", predicts Rahul Gandhi in joint press conference with Akhilesh Yadav | Lok Sabha Elections 2024: "भाजपा को इस चुनाव में 150 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी", राहुल गांधी ने अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में की भविष्यवाणी

फाइल फोटो

Highlightsराहुल गांधी ने मोदी सरकार और भगवा पार्टी पर किया बेहद तगड़ा हमला राहुल ने कहा कि देश में जैसी परिस्थितियां हैं, भाजपा को 150 से अधिक सीट नहीं मिलेगीराहुल गांधा ने यह बात अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कही

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया अपने पूरे जूझारू तेवर में भाजपा नीत एनडीए सरकार को गद्दी से उतारने के लिए बेहद मजबूती से प्रयास कर रही है। विपक्षी दलों में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा को पटखनी देने के लिए काफी आक्रमाक शैली में चुनावी अभियान चला रहे हैं।

इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार और भगवा पार्टी पर बेहद तगड़ा हमला करते हुए कहा कि देश में जिस प्रकार की परिस्थितियों का निर्माण हुआ है, उससे लगता है कि आगामी लोकसभा चुनाव में केवल 150 सीटों पर सिमट जाएगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 19 अप्रैल से शिरू हो रहे चुनावी महाकुंभ में सत्तधारी भाजपा की हालत बेहद खराब है और जनता मोदी सरकार के 10 सालों के शासन से तंग आ चुकी है। उन्होंने गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी समेत किसानों की समस्या का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा की मोदी सरकार सभी मोर्चे पर फेल रही है।

समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव के साथ गाजियाबाद में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव अभियान से पूर्व ऐसा लग रहा था कि बीजेपी 180-200 सीटों मिलेंगी लेकिन जैसे-जैसे चुनावी अभियान ने गति पकड़ी। उससे साफ हो गया है कि भाजपा को 150 का आंकड़ा भी पार करना असंभव लग रहा है।

उन्होंने कहा कि जनता के बीच विपक्षी गठबंधन इंडिया और उसके घटक दलों की विश्वसनियता में अभूतपूर्व सुधार हुआ है और जनता के बीच इंडिया गठबंधन की बदली हुई छवि के आधार पर कहा जा सकता है कि विपक्षी गठबंधन बहुमत की ओर आसानी से बढ़ रहा है।

इसके साथ ही राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारों से अमेठी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ने की संभावना पर कुछ भी नहीं कहा, जिससे साफ होता है कि कांग्रेस नेता ने अमेठी का पत्ता अभी तक नहीं खोला है। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "BJP will not get more than 150 seats in this election", predicts Rahul Gandhi in joint press conference with Akhilesh Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे