Lok Sabha Elections 2024: "बीजेपी अपनी तानाशाही से विपक्ष को चुप कराने की कोशिश कर रही है", उद्धव शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 21, 2024 11:02 AM2024-04-21T11:02:40+5:302024-04-21T11:08:18+5:30

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इंडिया गठबंधन की 'न्याय उलगुलान रैली' से पहले बीजेपी पर विपक्षी नेताओं को चुप कराने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

Lok Sabha Elections 2024: "BJP is trying to silence the opposition with its dictatorship", said Uddhav Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi | Lok Sabha Elections 2024: "बीजेपी अपनी तानाशाही से विपक्ष को चुप कराने की कोशिश कर रही है", उद्धव शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsबीजेपी अपनी तानाशाही से विपक्षी नेताओं को जबरन चुप करा रही है शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का बेहद तीखा हमलाउन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल की बढ़ती निरंकुशता में विपक्षी नेता एक साथ मजबूती से खड़े हैं

रांची: शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इंडिया गठबंधन की 'न्याय उलगुलान रैली' से पहले बीजेपी पर विपक्षी नेताओं को चुप कराने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि सत्तारूढ़ दल की बढ़ती निरंकुशता में विपक्षी नेता एक साथ हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार लोकसभा चुनाव के बीच आयोजित होने वाली इस भव्य रैली की थीम इंडिया ब्लॉक के दो प्रमुख चेहरों झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और 'आप' के दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आधारित होगी। हेमंत सोरेन और केजरीवाल दोनों न्यायिक हिरासत में हैं।

उन्होंने कहा, "मेरा संदेश बहुत स्पष्ट है, हम भाजपा की बढ़ती निरंकुशता के खिलाफ इस लड़ाई में एक साथ हैं। वे विपक्ष को ठीक से काम नहीं करने दे रहे हैं और जो करने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें जबरन चुप कराना चाहते हैं।"

भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कहा, "हम मुद्रास्फीति की उच्च दर, बेरोजगारी और महिलाओं को सुरक्षित वातावरण नहीं मिलने को देख रहे हैं। चुनाव के पहले चरण में बहुत से लोग नहीं, लेकिन जो लोग वोट देने निकले हैं। वे भाजपा के लोगों को बदलने के लिए निकले हैं, जो तानाशाही प्रवृत्ति दिखा रहे हैं।”

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन समेत इंडिया ब्लॉक के नेताओं के पोस्टर रांची में लगाए गए हैं। इस रैली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे।

आज की रैली में सपा मुखिया के अलावा इंडिया ब्लॉक के अन्य नेता भी शामिल होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप नेता संजय सिंह "न्याय उलगुलान रैली" में शामिल होंगे।

आम चुनाव के चौथे चरण में झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव अभी शुरू होना बाकी है। झारखंड में चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में मतदान होगा। साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान, भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने झारखंड में कुल 12 सीटें जीतीं, जिसमें अकेले भाजपा ने 11 सीटें जीतीं। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस को एक-एक सीट मिली थी।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "BJP is trying to silence the opposition with its dictatorship", said Uddhav Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे