कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ साइबर थाने में की शिकायत

By राजेंद्र पाराशर | Published: May 17, 2019 08:06 PM2019-05-17T20:06:59+5:302019-05-17T20:06:59+5:30

शिकायत में आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नीमच में सभा के दौरान राहुल गांधी के भाषण की रिकार्डिंग को मारफिंग कर अपने ट्वीटर पर अपलोड कर प्रसारित किया है.

Lok Sabha Elections 2019: Congress complaints against Shivraj Chouhan in cyber police station | कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ साइबर थाने में की शिकायत

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की फाइल फोटो।

Highlightsमध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के खिलाफ सायबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई है।चौहान पर राहुल गांधी के भाषण की मारफिंग कर उसो वायरल कराने का आरोप लगा है।

कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ सायबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में आरोप लगाया है कि शिवराज सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण को मारफिंग कर अपने ट्वीटर पर अपलोड कर वायरल किया है. शिकायत के साथ भाषण की मूल रिकार्डिंग और मारफिंग के बाद पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा ट्वीटर पर जारी कापी की प्रति भी संलग्न की है.

कांग्रेस के चुनाव प्रभारी (आयोग) जेपी धनोपिया ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उसमें बताया गया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 14 मई को नीमच में एक बड़ी सभा को संबोधित किया था. उसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद थे.

शिकायत में आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नीमच में सभा के दौरान राहुल गांधी के भाषण की रिकार्डिंग को मारफिंग कर अपने ट्वीटर पर अपलोड कर प्रसारित किया है. अत: मामले की जांच कर कार्रवाई जाए. सायबर थाना प्रभारी लोकपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है.

धनोपिया ने एक और शिकायत में चुनाव आयोग से कहा कि महापौर आलोक शर्मा एवं भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर द्वारा अपना-अपना मतदान करते समय मतदान केन्द्र में चुनाव चिन्ह कमल का फूल लगाकर प्रवेश किया, मतदान किया तथा पदस्थ पीठासीन अधिकारी द्वारा आपत्ती नहीं लिया जाना, अपने आप में महत्वपूर्ण है कि उक्त दोनों नेताओं द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया है और उनके विरूद्ध आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. धनोपिया ने इन सभी शिकायतों पर कार्रवाई करने की मांग चुनाव आयोग से की है.

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Congress complaints against Shivraj Chouhan in cyber police station