कांग्रेस को मिली हार के बाद कमनाथ के नेतृत्व पर उठने लगे सवाल, अपने ही बोल रहे हैं हमले

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 26, 2019 09:00 AM2019-05-26T09:00:16+5:302019-05-26T09:00:16+5:30

मध्य प्रदेशः लक्ष्मण सिंह ने पहली बार सरकार और प्रदेश नेतृत्व को लेकर सवाल उठाया हो, ऐसा नहीं है, वे पूर्व में भी अपनी बात इसी तरह रखकर सरकार का विरोध जताते रहे हैं.

lok sabha election: After Congress defeat, questions are raising on leadership of Kamal Nath | कांग्रेस को मिली हार के बाद कमनाथ के नेतृत्व पर उठने लगे सवाल, अपने ही बोल रहे हैं हमले

File Photo

मध्यप्रदेश में कांग्रेस को मिली हार के बाद कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल के बाद अब दिग्विजय सिंह के भाई और चाचौड़ा के विधायक लक्ष्मण सिंह ने हार को लेकर प्रदेश नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने नेतृत्व में बदलाव करने की बात कही है. लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट के जरिए अपनी बात कही. उनके इस ट्वीट के बाद कांग्रेस में फिर हड़कंप मच गया है. 

सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता भाईयों, बहनों निराश न हो, जब मनुष्य पुनर्जन्म ले सकता है, तो अपनी पार्टी भी दोबारा जीवित होगी, बस आपश्यकता है तो सही व्यक्ति को संगठन का काम देना.’ सिंह ने सीधे तौर पर तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना नहीं साधा, मगर इशारों-इशारों में वे अपनी बात कह गए. 

सिंह के पहले शुक्रवार को कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल ने भी कमलनाथ पर हमला बोला था और उनके काम का लेखा-जोखा तक मांगा था. इन दोनों नेताओं द्वारा हार के बाद जिस तरह से सोशल मीडिया में अपनी बात कहकर विरोध जताया गया, उससे कांग्रेस नेताओं की चिंता भी बढ़ गई है.

पहले भी बोल चुके हैं हमला

लक्ष्मण सिंह ने पहली बार सरकार और प्रदेश नेतृत्व को लेकर सवाल उठाया हो, ऐसा नहीं है, वे पूर्व में भी अपनी बात इसी तरह रखकर सरकार का विरोध जताते रहे हैं. सिंह के अलावा उनकी पत्नी भी ट्वीट के जरिए पहले मंत्रिमंडल गठन को लेकर ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साध चुकी हैं.

Web Title: lok sabha election: After Congress defeat, questions are raising on leadership of Kamal Nath



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Madhya Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh.