Lok Sabha Election 2024: राजनाथ सिंह ने नामांकन किया दाखिल, CM योगी आदित्यनाथ और पुष्कर सिंह धामी भी रहे मौजूद

By आकाश चौरसिया | Published: April 29, 2024 12:14 PM2024-04-29T12:14:57+5:302024-04-29T12:54:39+5:30

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहें।

Lok Sabha Election 2024 Rajnath Singh filed nomination CM Yogi and Pushkar Dhami were also present | Lok Sabha Election 2024: राजनाथ सिंह ने नामांकन किया दाखिल, CM योगी आदित्यनाथ और पुष्कर सिंह धामी भी रहे मौजूद

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlightsरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपना नामांकन किया दाखिल इस दौरान उत्तराखंड और यूपी के सीएम भी रहे मौजूद यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है

Lok Sabha Election 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहें। लखनऊ में पांचवें चरण में वोटिंग 20 मई को होनी है। इस फेज में देश भर की 45 सीट शामिल हैं, जहां मतदान होगा। हालांकि, 3 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है, फिर 4 मई को इसकी जांच आयोग करेगा। 6 मई को प्रत्याशियों के लिए उम्मीदवारी वापस करने की अंतिम तारीख है। 

नामांकन से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान मौजूद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नामांकन है। सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। "  

चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, छठे फेज में नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 मई है और दस्तावेजों की समीक्षा 7 मई को की जाएगी। इसके साथ प्रत्याशियों के उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 9 मई को है। इस फेज में यूपी, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल की विभिन्न सीटों पर मतदान होगा। हालांकि, लोकसभा चुनाव के लिए दो चरण के मतदान भी संपन्न हो चुके हैं। 

Web Title: Lok Sabha Election 2024 Rajnath Singh filed nomination CM Yogi and Pushkar Dhami were also present

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे