Lok Sabha Election 2024: देश भर में सुबह 9 बजे तक हुआ 10.57% मतदान, पश्चिम बंगाल रिकॉर्ड मत पड़े

By आकाश चौरसिया | Published: May 7, 2024 10:57 AM2024-05-07T10:57:53+5:302024-05-07T11:03:40+5:30

Lok Sabha Election 2024: गुजरात में सुबह 9 बजे तक 9.87 फीसद लोगों ने घर से बाहर निकलकर मत दिए, कर्नाटक में भी अभी 9.45 फीसदी लोग मत दे चुके हैं। ये सभी आंकड़ें चुनाव आयोग द्वारा सामने आए हैं।

Lok Sabha Election 2024: 10.57% voting took place till 9 am across the country, West Bengal recorded record votes | Lok Sabha Election 2024: देश भर में सुबह 9 बजे तक हुआ 10.57% मतदान, पश्चिम बंगाल रिकॉर्ड मत पड़े

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlightsतीसरे चरण के लिए 93 सीटों पर अब तक कुल 10.57 फीसदी मतदान हुआसबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में मत सबुह 9 बजे तक पड़ेजबकि, महाराष्ट्र वोटिंग में पिछड़ा

Lok Sabha Election 2024: तीसरे फेज में 12 राज्यों की 94 सीटों पर सुबह 9 बजे तक मात्र 10.57 फीसद वोटिंग हो पाई है। इसके साथ सामने ये आ रहा है कि महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान हुआ और 9 बजे तक सिर्फ 6.64 प्रतिशत लोगों ने ही अपने मत डाले हैं। गुजरात और कर्नाटक में भी कुछ इसी तरह का हाल है। इनके अलावा पश्चिम बंगाल रिकॉर्ड स्तर वोटिंग हुई। 

जबकि, गुजरात में अभी तक 9.87 फीसद लोगों ने घर से बाहर निकलकर मत दिए, कर्नाटक में भी अभी 9.45 फीसदी लोग अपने मत दे चुके हैं। ये सभी आंकड़ें चुनाव आयोग द्वारा सामने आए हैं। इसके बाद असम, बिहार के साथ-साथ दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव का स्थान रहा, जहां 10 प्रतिशत से थोड़ा अधिक मतदान हुआ।

इसके साथ 10 सीटों के लिए हो रहे यूपी में मतदान हुए, जिसमें अभी तक का आंकड़ा 11.63 फीसदी का रहा। गोवा से अच्छी तस्वीर आ रही है, जिसे देख कर लग रहा है कि लोगों का रुझान की मतदान की ओर ज्यादा और वहां पर 12.35 फीसदी मत पड़ चुके हैं। छत्तीसगढ़ में भी गोवा की तरह माहौल है और वहां पर 13.24 प्रतिशकत मत पड़े, जबकि मध्य प्रदेश की 8 सीटों के लिए हो रही वोटिंग में 14.22 फीसद मतदान हुए। इनके अलावा सबसे ज्यादा अभी तक मतदान पश्चिम बंगाल में 14.60 फीसद रहा। 

असम - 10.12 फीसदी
बिहार - 10.03 फीसद
छत्तीसगढ़ - 13.24 प्रतिशत

इस समय 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है। इनमें सूरत को छोड़कर गुजरात की सभी सीटें और कर्नाटक की बाकी 14 सीटें शामिल हैं। इसके अलावा असम में 4 सीट, बिहार में 5 सीट, छत्तीसगढ़ में 7 सीट, गोवा में 2 सीट, मध्य प्रदेश में 8 सीट, महाराष्ट्र में 11 सीट, उत्तर प्रदेश में 10 सीट, पश्चिम बंगाल में 4 सीट पर वोटिंग होगी. , और दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में 2 सीटें।

Web Title: Lok Sabha Election 2024: 10.57% voting took place till 9 am across the country, West Bengal recorded record votes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे