बंगाल चुनावी हिंसा: बीजेपी की चुनाव आयोग से मांग- पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में हो दोबारा चुनाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 20, 2019 01:34 PM2019-05-20T13:34:33+5:302019-05-20T13:34:33+5:30

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण व सातवें चरण के दौरान बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा की घटना सामने आई थी। इसे लेकर बीजेपी मंत्रिमंडल ने चुनाव आयोग के साथ बातचीत की।

lok sabha election 2019:Piyush Goyal said We demand for re-poll for constituencies violence in West Bengal BJP after meeting with EC | बंगाल चुनावी हिंसा: बीजेपी की चुनाव आयोग से मांग- पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में हो दोबारा चुनाव

बंगाल चुनावी हिंसा: बीजेपी की चुनाव आयोग से मांग- पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में हो दोबारा चुनाव

Highlights पिछले छह चरणों के मतदान के दौरान भी पश्चिम बंगाल में हिंसा देखी गई हिंसा में महान शिक्षाविद् और समाज सुधारक ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ दिया गया था

पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से बंगाल के कुछ इलाको में दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। बीजेपी मंत्रिमंडल का चुनाव आयोग के साथ मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता ने कहा कि हमने चुनाव आयोग के सामने चुनाव के दौरान बंगाल हिंसा का मुद्दा उठाया है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान पीयूष गोयल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में दोबारा चुनाव कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि हमने आयोग से यह भी मांग कि है कि बंगाल में हमारे जिन कार्यकर्ताओं पर फर्जी केस दर्ज किए गए हैं, उनको खत्म किया जाए।  


लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण व सातवें चरण के दौरान बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा की घटना सामने आई थी।  छह चरणों के मतदान के दौरान भी पश्चिम बंगाल में हिंसा देखी गई। रिपोर्ट के मुताबिक इलाके में गोलीबारी और बमबारी भी की गई थी। हिंसा में कुछ एक वाहनों को आग लगा दी गई थी। 

मालूम हो कि पिछले छह चरणों के मतदान के दौरान भी पश्चिम बंगाल में हिंसा देखी गई। कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान भी हिंसक झड़प सामने आई थी। हिंसा में महान शिक्षाविद् और समाज सुधारक ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ दिया गया था। बीजेपी और टीएमसी दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर मूर्ति तोड़े जाने का आरोप लगा रही हैं। 

Web Title: lok sabha election 2019:Piyush Goyal said We demand for re-poll for constituencies violence in West Bengal BJP after meeting with EC



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal.