ईरानी का ट्वीट, एक नयी सुबह अमेठी के लिए, एक नया संकल्प ... धन्यवाद अमेठी ... शत शत नमन

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 24, 2019 02:44 PM2019-05-24T14:44:12+5:302019-05-24T14:44:12+5:30

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित अमेठी सीट पर भाजपा प्रत्याशी ईरानी ने 55120 वोटों से जीत की दर्ज की है। स्मृति ईरानी को 468514 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 413394 वोट हासिल हुए हैं। 

lok sabha election 2019 Smriti Irani, 2019's Star Winner, Tweets "New Morning For Amethi" | ईरानी का ट्वीट, एक नयी सुबह अमेठी के लिए, एक नया संकल्प ... धन्यवाद अमेठी ... शत शत नमन

स्मृति ने कहा कि मैं अपनी जीत केरल और बंगाल में मारे गए कार्यकर्ताओं के परिवारों को देती हूं।

Highlightsसंजय गांधी के बाद राहुल दूसरे ऐसे 'गांधी' बने हैं, जिनको अमेठी की जनता ने नकार दिया।इससे पहले स्मृति ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता...'। 

अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार सुबह यहां की जनता का आभार व्यक्त किया।


स्मृति ने ट्वीट किया, "एक नयी सुबह अमेठी के लिए, एक नया संकल्प ... धन्यवाद अमेठी ... शत शत नमन।" उन्होंने लिखा, "आपने विकास पर विश्वास जताया, कमल का फूल खिलाया। अमेठी का आभार।"

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित अमेठी सीट पर भाजपा प्रत्याशी ईरानी ने 55120 वोटों से जीत की दर्ज की है। स्मृति ईरानी को 468514 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 413394 वोट हासिल हुए हैं। 

नई सियासी तस्वीर उभरकर सामने आई है। इस तरह से संजय गांधी के बाद राहुल दूसरे ऐसे 'गांधी' बने हैं, जिनको अमेठी की जनता ने नकार दिया। राहुल को हराकर स्मृति इरानी बहुत खुश हैं और अपनी जीत पर उन्होंने कहा कि अमेठी के लोगों के लिए यह नई सुबह है। इससे पहले स्मृति ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता...'। 

 

Web Title: lok sabha election 2019 Smriti Irani, 2019's Star Winner, Tweets "New Morning For Amethi"